Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया. किसानों को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये विशाल किसान सम्मेलन है. पुरुषों का प्रभाव हर बार मीटिंग में रहता है, लेकिन हमारी माताएं पीछे बैठी हैं. सारे पुरुष आगें बैठे हुए हैं. कम से कम एक रो में महिलाओं को आगे बैठना चाहिए.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि स्त्री और पुरुष को इकट्ठा लाना और समानता की दृष्टि से देखना यही कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा काम है. कांग्रेस ने ये काम बड़ी बखूबी से किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा "एक ही विचारधारा के सभी लोगो ने मिलकर 'इंडिया' नामक संगठन बनाया है जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. हम भारत जोड़ो बोलते हैं और बीजेपी भारत तोड़ो बोलती है. ऑल पार्टी की मीटिंग हुई, उसमें हमने कई पार्टियों को संगठित किया उसको देखकर हमने गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा. 'इंडिया' नाम देखते ही पीएम मोदी घबरा गए हैं, वह कह रहे हैं कि भारत नाम रखो. नाम रखना संविधान में है."
'बीजेपी ने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया'
उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी और पीएम मोदी को क्यों ऐतराज है. हमने भारत जोड़ने के लिए ही यात्रा निकाली थी. हम लोगों के फायदे की बात करते हैं, तो बीजेपी जल्द से जल्द लोगों को भ्रमित करती है. मल्लिकार्जुन खरगे ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गंदे काम करती है. सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बाटने की कोशिश करती है. अगर कुछ नहीं मिलता तो कुछ न कुछ मामला लेकर आ जाती है, जबकि बीजेपी ने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया है. देश को आजाद कराने वाले हम हैं. कांग्रेस के नेता जेल गए और जेल में मरे भी हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से कहा कि आप प्रदेश में दूबारा कांग्रेस की सरकार लाइए. इससे वर्तमान में जो आपको राहत मिल रही है, उससे ज्यादा राहत मिलेगी. सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ,कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मंत्री रमेश मीणा, सुखराम बिश्नोई, अर्जुन बामनिया, महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, शांति धारीवाल, राजेंद्र यादव, प्रमोद जैन, उदयलाल आंजना, साले मोहम्मद, सुभाष गर्ग ,बीडी कल्ला सहित कई मंत्री, विधायक, बोर्ड औरनिगम के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे.