Rajastha Assembly Election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को प्रचार प्रसार के लिए जोधपुर के दौरे पर पहुंचे. जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के बाद सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और वैभव गहलोत भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग पर जमकर हमला बोला.
अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए कहा, ''केंद्र सरकार हमारे नेताओं को सताने का काम कर रही है. जो लोग अच्छा काम करते हैं, बीजेपी वाले और मोदी सरकार बीच में टांग मारने का काम कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक-एक करके सभी सरकारी उपक्रमों को अंबानी को बेच रही है, फलाने को बेच रही है. यह जो बड़े-बड़े कारखाने हमें दिख रहे हैं, वो आधुनिक मंदिर है. बीजेपी सरकार नौकरियों को छीनने का काम कर रही है.
'ईडी, आईटी और सीबीआई बीजेपी के जवान'
मल्लिकार्जुन खरगे ने ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके जवान हैं, जो बीजेपी का प्रचार करने वाले हैं. जिस जगह चुनाव होते हैं, पीएम मोदी वहां पहले इन्ह तीन एजेंसियों को प्रचार के लिए भेजते हैं. फिर खुद भाषण देते हैं और कांग्रेस के लोगों पर आरोप लगाते हैं. वह देश को लूट रहे हैं. उन्होंने सवालिया अंदाज में तंज करते हुए कहा, ''राजस्थान में इतनी हरियाली नहीं थी, वो हरियाली कौन मोदी साहब लेकर आये हैं? जितने स्कूल और कॉलेज और गहलोत सरकार का इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने का आईडिया क्या मोदी का है?
'...पीएम मोदी को झूठ बोलने की है आदत'
बीजेपी के 2014 के घोषणा पत्र में किये गए वादे का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''आपने साल 2014 में कहा था कि अगर मेरी सरकार बनी तो देश के बाहर जो भ्रष्टाचार का काला धन पड़ा है, उसे मैं हिंदुस्तान वापस लेकर आऊंगा. जिससे हर किसी के जेब में 15-15 लाख रुपए आएंगे.'' उन्होंने कहा कि मैं जिस जगह जाता हूं लोग यही बोलते हैं कि अभी तक नहीं दिया. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ नहीं बोलते हैं तो 15 लाख वाली बात कहां गई, या तो पाने वाले झूठे हैं. या फिर उन्हें इस तरह के झूठ बोलने की आदत है.
'ईडी के छापे चुनाव में ही पड़ते'
केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''ईडी के छापे चुनाव में ही क्यों पड़ते हैं? पिछले पांच साल से क्या आपका डिपार्टमेंट सो रहा था, चुनाव आते ही दो महीने पहले आप छापे मारना शुरू कर देते हैं.'' उन्होंने कहा, ''सरकार अभी सीएम भूपेश बघेल पर छापे क्यों डाल रही है? क्या लोकतंत्र में कभी ऐसा देखा है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐसा कभी नहीं किया था.'' खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये महाराज आए बोले मैं गरीब, बैकवर्ड, दलित हूं...लोग उनकी (पीएम मोदी) चाय पीते हैं, जबिक मैं चाय बनाऊं तो वो चाय भी नहीं पीते हैं.
सरदारपुरा से छठी बार सीएम ने दाखिल किया नामांकन
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा सीट से छठी बार अपना नामांकन दाखिल किया है. सीएम गहलोत ने इस सीट से पांच बार विधानसभा चुनाव जीता है, जिनमें से तीन बार वह प्रदेश मुख्यमंत्री रहे. आज नामांकन के दौरान पूरे परिवार के साथ सीएम अशोक गहलोत नजर आए. पर्चा दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ी बहन विमला देवी के घर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट के आरओ कार्यालय पहुंचे और कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.