Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आज बीजेपी मुख्यालय पर बड़ी संख्या में कई पूर्व ब्यूरोक्रेट्स और अन्य दलों के नेताओं ने बीजेपी जॉइन किया है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा सभी नए पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं को गर्व होना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ देश में ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व में देश का नाम रोशन किया है और ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सभी जॉइन करने वालों का स्वागत किया है. इसमें खास बात ये है कि इसमें ज्यादातर अलग-अलग क्षेत्र से आते हैं. यह एक रणनीति के तहत जॉइनिंग कराई गई है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी और कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं. उनकी तैयारी हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले यह जॉइनिंग बहुत अहम मानी जा रही है.
इन्होंने किया जॉइन
धौलपुर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा, लल्लू लाल बैरवा बहुजन समाजवादी पार्टी दौसा, जसवंत संपत राम भारतीय पुलिस सेवा सेवानिवृत्त अलवर, पवन दुग्गल माकपा पार्टी से पूर्व विधायक घड़साना श्रीगंगानगर, रविंद्र सिंह बोहरा धौलपुर कांग्रेस, विवेक सिंह बौहरा धौलपुर कांग्रेस, रानी दुग्गल माकपा श्रीगंगानगर, डॉ. एसपी सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हनुमानगढ़, मनोज शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा से निवृत जयपुर, बांसवाड़ा के पूर्व सांसद धन सिंह रावत ने आज बीजेपी जॉइन किया है.
ये नेता रहे मौजूद
इस दौरान सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया भी था. सभी के समर्थक भी डटे रहे. प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक वासुदेव देवनानी ने अपनी-अपनी बातें कहीं है.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सभी जॉइन करने वालों का स्वागत किया है. इसमें खास बात ये है कि इसमें ज्यादातर अलग-अलग क्षेत्र से आते हैं. यह एक रणनीति के तहत जॉइनिंग कराई गई है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी और कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं. उनकी तैयारी हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा से पहले यह जॉइनिंग बहुत अहम मानी जा रही है.
इन्होंने किया जॉइन
धौलपुर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा, लल्लू लाल बैरवा बहुजन समाजवादी पार्टी दौसा, जसवंत संपत राम भारतीय पुलिस सेवा सेवानिवृत्त अलवर, पवन दुग्गल माकपा पार्टी से पूर्व विधायक घड़साना श्रीगंगानगर, रविंद्र सिंह बोहरा धौलपुर कांग्रेस, विवेक सिंह बौहरा धौलपुर कांग्रेस, रानी दुग्गल माकपा श्रीगंगानगर, डॉ. एसपी सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हनुमानगढ़, मनोज शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा से निवृत जयपुर, बांसवाड़ा के पूर्व सांसद धन सिंह रावत ने आज बीजेपी जॉइन किया है.
ये नेता रहे मौजूद
इस दौरान सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया भी था. सभी के समर्थक भी डटे रहे. प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक वासुदेव देवनानी ने अपनी-अपनी बातें कहीं है.