Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 15 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर पुरुष और महिला वोटर्स ने 80 फीसदी से अधिक मतदान किया है. उन सीटों के पर नए सियासी समीकरण बनने लगे हैं. जिनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा सीटें हैं. जैसलमेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, नाथद्वारा, तारानगर जैसी प्रमुख विधान सभा सीटें हैं, जहां पर इस बार पुरुष और महिलाओं ने 80 फीसदी से अधिक मतदान किया है. उसे लेकर कई तरह के सियासी समीकरण बनाये जा रहे हैं.
इन सीटों पर जाट, गुर्जर और मीणा का असर अधिक है. यहां पर महिला वोटर्स के फीसदी बढ़ने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों का असर बताया जा रहा है. वहीं कांग्रेस दावा कर रही है, उसकी सरकार की योजनाओं का असर है. ये वो ग्रामीण सीटें हैं, जहां पर पिछली बार कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. इन 15 सीटों पर मतदान के बदलाव से बड़े संकेत निकले हैं.
इन सीटों पर महिलाओं ने की बंपर वोटिंग
राजस्थान की इन सीटों पर महिलाओं का मतदान फीसदी सबसे अधिक रहा है. जैसलमेर की पोकरण सीट पर 88.23 फीसदी रहा है. घाटोल में 85.40 फीसदी, बाड़ी में 84.66 फीसदी, शाहपुरा में 84.44 फीसदी, बायतु में 85.04 फीसदी, तारानगर में 83.78 फीसदी, भादरा 82.74 में फीसदी, चौरासी में 82.20 फीसदी, बांसवाड़ा में 81.36 फीसदी, बाड़मेर में 81.43 फीसदी, गुढ़ामलानी में 82.66 फीसदी, धरियावद में 82.13 फीसदी, बांदीकुई में 80.89 फीसदी, जहाजपुर में 80.95 फीसदी, नाथद्वारा में 79.70 फीसदी मतदान हुआ है. इनके वोट फीसदी बढ़ने से कई सीटों पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है. जबकि पिछली बार इन सीटों पर महिलाओं का वोट फीसदी कम रहा है.
इन सीटों पर पुरुष मतदाता रहे पीछे
जैसलमेर की पोकरण सीट पर 87.40 फीसदी मतदान हुआ. घाटोल में 85.30 में, बाड़ी में 83.84, शाहपुरा में 83.27, बायतु में 81.90, तारानगर में 81.35, भादरा में 82.22, चौरासी में 81.34, बांसवाड़ा में 80.70, बाड़मेर में 80.38, गुढ़ामलानी में 79.23, धरियावद में 78.85, बांदीकुई में 79.54, जहाजपुर में 79.41,नाथद्वारा में 77.53 फीसदी मतदान हुआ है. पुरुष मतदाताओं के मतदान में कमी होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply