Rajasthan Elections 2023: वैभव गहलोत के खिलाफ लड़ चुकीं मुकुल चौधरी BJP में शामिल, इन सीटों से उम्मीदवारी की चर्चा
Rajasthan Elections: मुकुल चौधरी जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने पोद्दार स्कूल आफ मैनेजमेंट जयपुर से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) किया है.
![Rajasthan Elections 2023: वैभव गहलोत के खिलाफ लड़ चुकीं मुकुल चौधरी BJP में शामिल, इन सीटों से उम्मीदवारी की चर्चा Rajasthan Assembly Elections 2023 Mukul Chaudhary is the daughter of former law minister BJP Vaibhav Gehlot Ann Rajasthan Elections 2023: वैभव गहलोत के खिलाफ लड़ चुकीं मुकुल चौधरी BJP में शामिल, इन सीटों से उम्मीदवारी की चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/5056edf1b517b76e16ac7a4ef353006c1694624598144658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Elections 2023: बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाली मुकुल चौधरी (Mukul Chaudhary) एक बड़े राजनीतिक परिवार घराने से आती हैं. राजस्थान के चुनावी राजनीति में मुकुल चौधरी का पुराना इतिहास रहा है. यहां की राजनीति में इनका चेहरा जाना-पहचाना है. साल 2019 में मुकुल ने जोधपुर लोकसभा सीट से वैभव गहलोत के खिलाफ बसपा से चुनाव लड़ा था. मुकुल चौधरी के पति पंकज चौधरी राजस्थान में आईपीएस हैं. वो कई जिलों के एसपी रहे हैं. इस समय वो सामुदायिक पुलिसिंग के एसपी हैं. मुकुल चौधरी यूं ही बीजेपी में नहीं आ गई हैं. बल्कि इसके पीछे एक बड़ी कहानी है.
चौधरी की मां शशि दत्ता राजस्थान में बड़ी नेता रही हैं. भैरों सिंह शेखावत की सरकार में उन्होंने कानून और वित्त मंत्रायल संभाला था. शशि दत्ता का कई जिलों में राजनीतिक प्रभाव है. उनकी बेटी मुकुल चौधरी का भी इसी तरीके का जुड़ाव कई जिलों में है. पिछले 15 सालों से लगातार मुकुल चौधरी राजनीति और सामाजिक कार्यों में यहां पर सक्रिय हैं. पार्टी कई जिलों में मुकुल चौधरी के प्रभाव को देखते हुए झालावाड़, जोधपुर जैसलमेर, बाड़मेर, पाली और जयपुर कहीं से भी उन्हें मैदान में उतार सकती है.
यहां से लड़ चुकी हैं चुनाव
मुकुल चौधरी जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने पोद्दार स्कूल आफ मैनेजमेंट जयपुर से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) किया है. मुकुल चौधरी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से लोक प्रशासन में मास्टर्स भी किया है. मुकुल चौधरी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाई है. उन्होंने विभिन्न मंचों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं. उन्हें डॉक्टर की उपाधि काठमांडू में दी गई है. 42 वर्ष की मुकुल चौधरी ने बीजेपी जॉइन करके एक बड़ा संदेश दे दिया है. मुकुल को लेकर कई सीटों पर चर्चा है. विधान सभा चुनाव को देखते हुए ये बड़ी जॉइनिंग मानी जा रही है.
Rajasthan News: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के काफिले की गाड़ी के आगे लेटा शख्स, रखी ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)