Nahi Sahega Rajasthan: राजस्थान में बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ 'नहीं सहेगा राजस्थान' (Nahi Sahega Rajasthan) अभियान छेड़ रखा है. जिसकी शुरुआत जेपी नड्डा ने की थी. उसके उस अभियान पर पीएम मोदी ने भी मुहर लगा दी थी. बीजेपी ने एक सप्ताह पहले ही सचिवालय घेराव का प्लान घोषित किया था और सभी प्रमुख नेताओं ने अपने सोशल मीडिया की डीपी ' नहीं सहेगा राजस्थान' लगा लिया था.
मगर वसुंधरा राजे ने अपनी डीपी नहीं बदली है. इससे यह बात साफ़ हो रही थी कि राजे एक अगस्त को होने वाले सचिवालय घेराव से दूर रह सकती हैं और यह हुआ भी. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपनी डीपी बदल ली थी. उन्होंने ' नहीं सहेगा राजस्थान' का लोगो लगा लिया था. इस महाघेराव में बड़ी संख्या में बीजेपीई डटे रहे. बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत दिखा दी थी. सूत्र बता रहे हैं कल पोस्टर पर राजे की कहीं कोई तस्वीर नहीं थी. इसपर भी अब आंतरिक सियासत तेज हो गई है.
राजे ने दूरी बनाई और शेयर की पुरानी तस्वीर
राजस्थान की पूरी बीजेपी कल सचिवालय पर डट कर वाटर कैनन की मार सह रही थी. बड़ी संख्या में बीजेपीई कल घायल भी हुए हैं. इसके साथ ही वहां पर उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां को चोट आई. मगर , पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का उस समय ट्वीट आया जिसमें उनकी सरकार के द्वारा किये गए कार्यों की तस्वीरें थीं.
राजे ने ट्वीट कर लिखा, ' हमारी बीजेपी सरकार ने महिला सुरक्षा के उद्देश्य से अभय कमांड सेंटर स्थापित किए, लेडी पेट्रोलिंग टीमें बनाई, महिला पुलिस थाने लगवाए, 24*7 हेल्प लाइन की शुरुआत की, रेलवे स्टेशनों पर महिला गार्ड लगाए, बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोपियों के लिए फांसी की सजा तक का कानून बनाया. हमारे इन कामों से महिलाओं के खिलाफ अपराध कम हुए और प्रदेश की साख बढ़ी थी'
पीएम के साथ भी तस्वीर शेयर
राजे ने कल दोपहर में एक बजे ट्वीट किया, ' केंद्र की मोदी सरकार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म किया तथा पॉक्सो एक्ट व अन्य महिला सुरक्षा कानून मजबूत किए हैं. जिनसे महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान, सुरक्षा व समानता बढ़ी है.' इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने वर्ष 2018 में पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया था.