Navin Paliwal on Ashok Gehlot Government: आम आदमी पार्टी ने राजस्थान सरकार को पंजाब सरकार के काम को याद दिलाया है. आप अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमत में वैट कम किया है, जिससे वहां के लोगों को महंगाई से राहत मिल रही है. यहां सरकार कोई राहत नहीं दे रही है. ऐसे में अब राजस्थान में सरकारी महकमों के वाहनों की पेट्रोल पंपों पर लगभग 400 करोड़ की उधारी हो गई है. इसके बाद पेट्रोलियम एसोसिएशन ने 5 मई से प्रदेश के सरकारी वाहनों को उधारी का पेट्रोल-डीजल नहीं देने का फैसला किया है.


इसको लेकर AAP के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने गहलोत सरकार निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सरकारी महकमों के वाहनों को दिए गए पेट्रोल-डीजल की बकाया राशि का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है? आम आदमी पार्टी का कहना है कि जो सरकार अपने महकमों के वाहनों के पेट्रोल-डीजल का भुगतान नहीं कर पा रही है, उससे विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है? नवीन पालीवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार महंगाई राहत शिविर लगाकर जनता को राहत देने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सरकारी वाहनों के लिए डीजल-पेट्रोल उपलब्ध नहीं है ऐसे में शिविर कैसे सफल होंगे?


नवीन पालीवाल ने लगाया ये आरोप 
नवीन पालीवाल ने कहा कि आज प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण हर वर्ग सड़क पर उतरने को मजबूर है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा करके सत्ता की चाबी सौंपी थी. जनता को उम्मीद थी कि गहलोत सरकार उनकी समस्याओं का हल करेगी, लेकिन आज सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारियों को भी सड़क पर उतरना पड़ रहा है. इसलिए अब आम जनता अब AAP की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है. 


बॉर्डर पर तेल भरवाने का लगाया आरोप
नवीन पालीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा कि राजस्थान में तो यह हालात है कि हरियाणा बॉर्डर की जनता  पेट्रोल-डीजल लेने हरियाणा जाते हैं. अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध होने के बावजूद अगर जनता को दूसरे राज्य में पेट्रोल-डीजल लेने जाना पड़े, तो ये बड़े दुर्भाग्य की बात है. इसलिए सरकार और पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बीच की इस लड़ाई में आमजन पिस रहा है. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब सरकार व्यापारियों पर अपना टैक्स नहीं छोड़ती, तो व्यापारियों के पैसे का भुगतान समय पर क्यों नहीं किया जा रहा?


आखिर सरकार व्यापारियों के साथ दोहरा मापदंड क्यों अपना रही है? उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कांग्रेस की सरकार में ही नहीं बल्कि बीजेपी के शासन में भी ऐसा ही होता रहा है. दोनों ही दल मिलकर प्रदेश को लूट रहे हैं, क्योंकि बीजेपी आज विपक्ष का दायित्व क्यों नहीं निभा रही है, इससे साफ जाहिर है कि दोनों ही दल आपस में मिले हुए हैं.


यह भी पढ़ें: Watch: कर्नाटक में PM मोदी ने किया राजस्थान का जिक्र, बोले- 'कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है'