Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को कुछ ही माह रह गई है. ऐसे में अपनी सत्ता रिपीट करने के लिए कांग्रेस अपने सिपाहियों को मैदान में उतार रही है. हालही में कांग्रेस ने राजस्थान में 25 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. अब इन्हें मैदान में उतारने से पहले आज जयपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं अग्रिम संगठन के प्रदेशाध्यक्ष की संयुक्त बैठक हुई.


बैठक के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संबोधित किया. बैठक में आगामी चुनाव में किस तरह से पार्टी के काम करना है इसके बारे में सभी को बताया है. सबसे खास बात नए जिला अध्यक्षों द्वारा जिला स्तर पर बनाई जाने वाली कार्यकारिणी के लिए निर्देश दिए हैं.


जिलाध्यक्षों द्वारा कार्यकारिणी की होगी नियुक्त  
कांग्रेस की तरफ से नियुक्त अपने जिलाध्यक्ष अब अपने जिलों में कार्यकारिणी बनाएंगे. यहीं कार्यकारिणी चुनाव में पार्टी के लिए काम करेगी. पार्टी कोई भी डायरेक्शन देगी, उसी आधार चुनाव ने जुटना पड़ेगा. लेकिन इससे पहले जिला स्तर पर भी कार्यकारिणी जरूरी है. यहीं कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष द्वारा अब नियुक्त की जाएगी. इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं. उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया की प्रदेशभर से पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया था. 


सबसे एक बार मिलना हो गया, साथ ही आगामी चुनाव में किस तरह से तैयारियों में जुटना है इसके बारे में बताया. साथ ही अब जिला स्तर पर कार्यकारिणी बनाई जाएगी. इसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि कार्यकारिणी में 71 सदस्य होने चाहिए. इसमें ही उपाध्यक्ष, मंत्री, महामंत्री, सचिव सहित अन्य होंगे.


पार्टी ने किया बदलाव
राजनीति से जुड़े लोग अकसर चर्चा करते रहे हैं कि कांग्रेस में कार्यकारिणी का ज्यादा विस्तार किया जाता है. एक साथ 200 लोगों तक की जिला स्तर और कार्यकारिणी रही है. उदयपुर की बात करें तो अभी 124 पदाधिकारियों की कार्यकारिणी थी. अब इसमें बदलाव किया गया है. अब 71 पदाधिकारियों की कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए हैं. फतहसिंह राठौड़ ने यह भी बताया कि सीएम गहलोत ने लोगों को राहत देने के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया है. इन्हीं योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएंगे.


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: इंदौर में 5वें दिन भी जारी है नर्सिंग ऑफिसर की हड़ताल, मरीजों की बढ़ी परेशानी