Nokha Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बिगुल बज चुका है. प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने अपने 41 सीटो पर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. बीकानेर की नोखा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बिहारीलाल ने 2018 में चुनाव जीता था. उन्होंने कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को 8663 मतों से हराया था.


राजस्थान में ऐसी कई सीटे हैं जो की हॉट सीट मानी जाती है. उसमें से बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा सीट दोनों ही राजनीतिक दल के लिए महत्वपूर्ण है. नोखा सीट से कांग्रेस की दिग्गज नेता रामेश्वर लाल डूडी चुनाव लड़ते आए हैं. विधानसभा में अपना विशेष महत्व रखते हैं. वर्तमान में राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्टरीज डेवलपमेंट बोर्ड राजस्थान सरकार में अध्यक्ष भी है. 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट से रामेश्वर लाल डूडी की पत्नी सुशीला देवी को चुनाव लड़ने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है. जानकारों की माने तो नोखा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी की राह आसान नजर नही आ रही है.


Rajasthan में BSP बनेगी किंगमेकर? Mayawati के प्लान से बढ़ी BJP-Congress की धड़कन


कांग्रेस के रामेश्वर डूडी को 78254 मत मिले
बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिहारी लाल ने 2018 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को शिकस्त देते हुए चुनाव में जीत हासिल की थी. उस दौरान बीजेपी के बिहारी लाल को 86917 मत मिले थे. जबकि कांग्रेस के रामेश्वर डूडी को 78254 मत मिले थे. बीजेपी के बिहारीलाल ने 8663 मतों से जीत हासिल की थी.


जाट नेता रामेश्वर डूडी बीकानेर के नोखा विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक थे. 2013 के चुनाव में रामेश्वर डूडी ने निर्दलीय कन्हैया लाल झूमर को हराया था. जो इस बार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बीकानेर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल ने पिछले चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. उस दौरान तीसरे नंबर पर रहे थे.


नोखा विधानसभा सीट है जाट बाहुल्य
बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या पर नजर डाले तो 2 लाख 80 हजार 391है.
इसमें से पुरुष 1 लाख 49 हजार 742 और महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 30 हजार 649 है. इस विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इसमें से शहरी क्षेत्र में 42 मतदान केंद्र और 216 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बने हैं. इसके अलावा 2304 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत किये गए है.


बीकानेर जिले की नोखा विधानसभा सीट को जाट बाहुल्य माना जाता है. इसके अलावा इस सीट पर बिश्नोई समाज भी खासी तादाद में हैं. हालांकि अन्य जाति समीकरण भी इस सीट पर हार जीत तय करते हैं. नोखा के मोठ देश के सुदूर प्रति गुजरात महाराष्ट्र और अन्य प्रति में जाते हैं इस समय संचित पानी की व्यवस्था ट्यूबवेल आदि होने से क्षेत्र में मोठ, मूंग मूंगफली सरसों जीरा ईसबगोल आदि बहुतयात में खेती होती है.