Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. विधानसभा चुनाव में कैसे जीत हासिल की जाए, इस जोड़-तोड़ में लग गई हैं. कांग्रेस ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. पार्टी ने उनको जिलों में भेजना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ऑब्जर्वर गीता भुक्कल दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचीं हैं. इस दौरान कांग्रेस से टिकट लेने वाले संभावित उम्मीदवारों का जमावड़ा लग गया. ऑब्जर्वर का स्वागत करने की होड़ में कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी भी हो गई.


ऑब्जर्वर से मिले टिकट के दावेदार


डीग और भरतपुर जिले से आए संभावित उम्मीदवार ऑब्जर्वर से अकेले मिलकर अपना प्रभाव दिखाने में लगे हुए हैं . ऑब्जर्वर गीता भुक्कल काली की बगीची स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं. वहां नदबई, कामां, बयाना सहित कई विधानसभा सीटों के संभावित उम्मीदवार और विधायक पहुंचे. इस दौरान गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने जिस तरह से स्कीमों को जनता को देने का काम किया है. उसका प्रचार दूसरे राज्यों में भी हो रहा है. लोगों की सोच है कि राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी आती है, लेकिन इस बार इस सोच को खत्म करना है. कांग्रेस राजस्थान में फिर से सरकार बनाएगी. इसलिए सभी कार्यकर्ता जुट जाएं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे लोग कांग्रेस को वोट करें.


उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी के खिलाफ एक माहौल बना है कि यह लोग भाई से भाई और धर्मों को लड़ाने का काम करते हैं.यह अपने एजेंडे और मेनिफेस्टो को देखने का काम नहीं करते हैं. इस समय देश में एंटी बीजेपी माहौल चल रहा है. बहुत से विपक्षी दलों ने इकट्ठे होकर इंडिया नाम से गठबंधन बनाया है.मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं. वहां का माहौल बता रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. 


कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत


भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी के सवाल पर गीता भुक्कल ने कहा कि अगर कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता मायूस है तो उससे हम मिलेंगे, उससे बात करेंगे, और समाधान करने का प्रयास करेंगे. गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम से भी इस बारे में बात करेंगे. वैसे मायूसी का माहौल तो बीजेपी के लोगों में है. अगर हमारे विधायकों पर भ्रष्टाचार का आरोप कोई लगा रहा है तो, बीजेपी का इस तरह का दुष्प्रचार करने का एजेंडा रहता है. फिर भी अगर किसी विधायक की ऐसी बात सामने आती है तो उसके बारे में राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Watch: कोटा में अब रुकेंगे सुसाइड केस? हॉस्टल के पंखों में अब ये खास डिवाइस लगाने के आदेश