Rajasthan Election: बीजेपी की अगली लिस्ट का इंतजार, कई दिग्गज नेताओं पर दांव लगा सकती है पार्टी
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़े चेहरों को बीजेपी मैदान में उतारने की तैयारी में, अमित धारीवाल को भी टिकट का इन्तजार है.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट जारी नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गजों के मैदान में उतरने की चर्चा है. बीजेपी मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही यहां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही है.
माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी अगली सूची में कई बड़े चेहरों को अपना प्रत्याशी बना सकती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोटा से भी किसी बड़े चेहरे पर दांव लगा सकती है. कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में मजबूत स्थित को बनाये रखने के लिए बीजेपी किसी दिग्गज को टिकट दे सकती है. हालांकि आधिकारिक रूप से बीजेपी ने किसी के नाम के संकेत नहीं दिए हैं..
कई सांसद कतार में
बीजेपी की दूसरी और अंतिम लिस्ट में कई दिग्गज नेता और सांसदों के नाम हो सकते हैं. कई नामों पर चर्चा और मंथन हो चुका है. ऐसे में हाड़ौती से बीजेपी बड़े नेता को मैदान में उतार कर बड़ा संदेश देना चाह रही है. मारवाड़, मेवाड़ से भी सांसदों को मैदान में उतारने की तैयारी है. इसके पहले कई सांसदों को मैदान में उतार दिया गया है. वो सभी कद्दावर नेता हैं.
अमित धारीवाल की चर्चा
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल को टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में उनके बेटे अमित धारीवाल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अमित अभी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं. इसके लिए अमित को कोटा उत्तर से मैदान में उतारा जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि अमित के समर्थक इन्तजार में है बस कांग्रेस की सूची आ जाए. कोटा उत्तर से शांति धारीवाल विधायक हैं. इसलिए उनके बेटे को वहीं से चुनाव लड़ाने की तैयारी है.
संदीप और प्रह्लाद को दूसरी जगह
कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा को बीजेपी किसी दूसरी सीट से मैदान में उतार सकती है. क्योंकि, पिछली बार संदीप शर्मा को 10 हजार से कम मतों से जीत मिली थी. जबकि इस सीट से बिरला को 50 हजार के करीब मतों से जीत मिलती थी. वहीं कोटा उत्तर से चुनाव लड़ चुके बीजेपी के प्रह्लाद गुंजल को बूंदी जिले की किसी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: राजस्थान के उदयपुर में महिलाओं ने हाथों में तलवार लेकर किया गरबा, दिखी मेवाड़ी शक्ति