Rajasthan Elections: 'खरगे जी को दिल्ली वाले कांग्रेस कार्यालय पर ताला लगा देना चाहिए', ऐसा क्यों बोले राज्यसभा सांसद ओम माथुर?
Rajasthan Elections 2023: ओम माथुर ने कहा, 'देश में सभी को अधिकार है अपनी अपनी बात रखने का और दावे करने का लेकिन निर्णय जनता करती हैं. पिछली बार जनता ने अशोक गहलोत जी को मौका दिया. हम भी मानते हैं.
Om Mathur on Sukhjinder Singh Randhawa: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओम माथुर (Om Mathur) जोधपुर पहुंचे. माथुर समाज की निजी लॉ विद्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद माथुर ने छात्रों को डिग्रियां सौंपकर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया. राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने एबीपी लाइव की खास बातचीत करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा- 'राजस्थान के विधायकों पर कार्रवाई नहीं कर पाए, इनको दिल्ली के अकबर रोड वाले कांग्रेस केंद्रीय कार्यालय पर ताला लगा देना चाहिए. कांग्रेस देश की दिशाहीन पार्टी.'
हम हमेशा एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव जुट जाते हैं
राजस्थान-छत्तीसगढ़ के प्रभारी और राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी आने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हमारी पार्टी चुनाव देखकर तैयारी नहीं करती हैं. हमारी पार्टी एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव की तैयारी में जुट जाती है. इसलिए हम पहले दिन से ही पूरी ताकत से लड़ते हैं. जिस प्रकार से इस राजस्थान की दुर्दशा हुई है. निश्चित रूप से जनता मन बना चुकी है. विधानसभा चुनावों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के रिपीट करने के दावे पर बोले
इस सवाल के जवाब में ओम माथुर ने कहा, 'यह लोकतंत्र है. देश में सभी को अधिकार है अपनी अपनी बात रखने का और दावे करने का लेकिन निर्णय जनता करती हैं. पिछली बार जनता ने अशोक गहलोत जी को मौका दिया. हम भी मानते हैं. जनता का वर्डिक्ट है. इसलिए कोई दावे करे या कोई कुछ करे, इससे हमें क्या करना.'
'केंद्रीय पर्यवेक्षक दुर्भाग्यवश बने राष्ट्रीय अध्यक्ष'
कांग्रेस में एक दूसरे को निकम्मा गद्दार नकार आप कौन बोल रहा है कौन पदयात्रा निकाल रहा है एक बार उसको बोलने से कांग्रेसियों को पहले घर को संभाल लेना चाहिए कांग्रेस पार्टी पूरी दिशाहीन हो चुकी है कांग्रेस इससे बड़ा क्या होगा केंद्रीय पर्यवेक्षक बंद कर जयपुर आते हैं और 90 विधायकों का 6 घंटे तक इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंचे थे. और दुर्भाग्यवश वही पर्यवेक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं. और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करते है. इससे अच्छा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को अकबर रोड वाले केंद्रीय कार्यालय पर ताला लगा देना चाहिए. इससे बड़ी दिशाहीन कौन सी पार्टी होगी?
'राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार'
भारतीय जनता पार्टी सिस्टम की पार्टी है हमारी पार्टी के पार्लियामेंट के सदस्य तय करते हैं और उसके बाद पूरी पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ उसके साथ चल देती हैं आने वाले दिनों में राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीनों ही जगह भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'जिसके DNA में कांग्रेस है वो कभी...', पायलट को लेकर क्या बोल गए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा