Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. साल के अंत में विधानसभा की 200 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दल चुनावी दंगल में उतरने को तैयार हैं. विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में पाकिस्तान (Pakistan) की एंट्री हो चुकी है.
मजलिसए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पश्चिमी राजस्थान दौरे के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने विधायक आमीन खान (Aamin Khan) को उनके घर में राजनीतिक चुनौती देते हुए चैलेंज किया था.
'उनका बाप भी नहीं बना सकता विधायक'
असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान के बाद अब आमीन खान ने पलटवार करते हुए जोरदार जुबानी हमला बोल दिया है. शिव में हुई असदुद्दीन ओवैसी की सभा को लेकर कहा कि इस सभा में पाकिस्तान का हाथ था. वे चाहते हैं कि मुस्लिम और हिंदुओं के वोटो के टुकड़े कर मुसलमानों को विधायक बना देंगे. ऐसा करके मुसलमानों को विधायक उनका बाप भी नहीं बना सकता.
विधायक ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'पाकिस्तान द्वारा भेजा गया आदमी'
बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक आमीन खान सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब जीतने के बाद बुधवार को बाड़मेर पहुंचे थे. यहां मुस्लिम हॉस्टल में शाम 5:00 बजे समर्थकों ने उनका सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित था.इस दौरान एक सभा भी हुई. सभा में विधायक आमीन खान ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले असदुद्दीन ओवैसी ने गागरिया में सभा की थी.
कांग्रेस को हराने के लिए बाड़मेर जिले की बायतु पचपदरा चौहटन की सीट नहीं थी. शिव की सीट पर ही क्यों आए? इसके पीछे कई मौलाना नाराज होंगे. इसमें पाकिस्तान का भी हाथ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मार्फत हैदराबाद के आदमी असदुद्दीन ओवैसी से बातचीत हुई है. उसी के रेफरेंस को लेकर मौलवी ताज मोहम्मद का आदमी उससे मिला है. इसीलिए असदुद्दीन ओवैसी गागरिया आये और सभा की.
बोले विधायक, 80 फीसद वोट हिंदुओं के
विधायक आमीन खान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिव विधानसभा में 20 फ़ीसदी मुसलमानों के वोट और 80 फ़ीसदी हिंदुओं के वोट हैं. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए. इसमें टुकड़े करके मुसलमानों को विधायक बना देंगे. उन्होंने कहा कि उनका बाप भी यहां से मुसलमान को विधायक नहीं बना सकता है, क्योंकि 80 फ़ीसदी वोटर ही फैसला करेंगे और वही होगा. इसलिए इन चालाक लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
'गद्दारी का रहा है सिंधी मुसलमानों का इतिहास'
विधायक आमीन खान ने मौलवियों की मंशा पर हमला बोलते हुए कहा कि मौलवी चाहते हैं कि कोई भी जीते, लेकिन आमीन नहीं जीतना चाहिए. इस पर आमीन खान ने आजादी के आंदेालन के समय की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सिंधी मुसलमानों का इतिहास हमेशा से वफादारी का नहीं रहा है. उनका इतिहास गद्दारी का रहा है.
राजा-महाराजाओं के समय में सर्दी इलाकों में एक मुसलमान का झगड़ा राजाओं से था. उसको मुसलमानों ने मारा था. एक और घटना का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि एक मौलवी का मर्डर सड़क पर बेरहमी से हिंदुओं ने नहीं मुसलमानों ने किया.
गुलाबचंद कटारिया आरएसएस के कट्टर- आमीन खान
बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक आमीन खान ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गुलाबचंद कटारिया कट्टर आरएसएस समर्थक हैं. विधानसभा में मेरी सबसे ज्यादा तारीख असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उनकी ही की है.
चुनाव में हार-जीत होती रहती है. इससे पहले भी मैं चार चुनाव हार चुका हूं. यह फैसला करना जनता का काम है. जसवंत सिंह जसोल जैसी नेता भी हार गए तो आमीन खान क्या हैं. जीत हार तो होती रहती है.
असदुद्दीन ओवैसी ने यह किया था चैलेंज
जानकारी हो कि असदुद्दीन ओवैसी ने 11 मार्च को शिव विधानसभा क्षेत्र की गगरिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक आमीन खान को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि आप सोच रहे हैं कि बेटे को अगली बार से विधानसभा से विधायक बनाओगे, अब ऐसा नहीं होगा. असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा था कि चार साल बीत गए हैं.
अब छह महीने बचे हैं. उसमें क्या काम कर लेंगे. हमारी इस सभा के बाद आमीन खान घर के गेट के बाहर खड़े होकर आप लोगों से यह कहते नजर आएंगे कि आ जाओ-आ जाओ आप मत जाना.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News Live: चुनाव से पहले BJP में बड़ा 'खेल', सीपी जोशी को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान