(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Elections 2023: पीएम मोदी का वादा, कहा- 'राजस्थान में भी वो दिन दूर नहीं, जब गरीबों को लूटने वाले...'
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शनिवार (25 नवंबर) को विधानसभा का चुनाव है. इसे लेकर आज पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं. उन्होंने राजस्थान में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के हनुमानगढ़ सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मैं आपको गारंटी देने आया हूं जिसने भी गरीबों को लूटा है उसे छोड़ा नहीं जाएगा. यहां राजस्थान में भी वह दिन दूर नहीं, जब गरीबों को लूटने वाले सलाखों के पीछे होंगे."
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में गरीब कल्याण की, जन कल्याण की परंपरा रही है. राजस्थान के जयपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसके लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है और वह दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर आंखों पर पट्टी बांध लेती है. मोदी पाली में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरा देश विकसित होने का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है. भारत 21वीं सदी में जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत बड़ी होगी. इसलिए राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है जो उसके विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे.’’उन्होंने कहा ‘‘'दुर्भाग्य से यहां पिछले पांच साल से जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है.’’
पीएम मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है. यहां राजस्थान में पांच वर्ष तक दलित परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है. महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण और उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती. कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर एक बना दिया है.’’
मोदी ने यह भी आरोप लगाया ‘‘कांग्रेस व इसके 'घमंडिया' साथियों की सोच महिला विरोधी है.’’राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. मोदी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है - जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार.’’