Rajasthan Election 2023: चुनावी साल में पीएम मोदी का पांचवा राजस्थान का दौरा, करोड़ों रुपये की सौगातों की बारिश
PM Modi Rajasthan Visit: तैयारियों पर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तैयारियो का लगातार जायजा ले रहे हैं.
Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर दौरे पर आने वाले हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुट चुके हैं. तैयारियों को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तैयारियो का लगातार जायजा ले रहे हैं.
विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का मिशन राजस्थान के साथ हैट्रिक की तैयारियो के नेताओ व कार्यकर्तोंओ की सक्रिय भूमिका नजर आ रहे है. पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रम के तहत 25 हजार करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास मोदी ने ही किया था उसका ही उद्घाटन स्वयं पीएम मोदी करेंगे उसके बाद बीजेपी की विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
3 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना
बीकानेर में होने वाली पीएम मोदी की सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया है कि आज तक की सभा का सबसे बड़ा डोम पीएम मोदी के स्वागत व सभा को संबोधित करने के लिए बनाया गया है. पीएम मोदी के लिए की जा रही सभा में 3 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए वाटरप्रूफ डोम बनाया जा रहा है.
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी है. अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने है. पीएम मोदी का मिशन राजस्थान के तहत प्रदेश का यह पांचवा दौरा हैं. पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के दौरान करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें प्रदेश की जनता को समर्पित की जा रही है.
पीएम मोदी के 2023 में कब कब हुए दौरे जानिए
8 जनवरी 2023 को भीलवाड़ा गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती पर पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर रहे. इस दौरान हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगातो के शिलान्यास व उद्घाटन किये थे. 12 फरवरी 2023 को दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर रहे।इस दौरान हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात जनता को समर्पित की है.
10 मई 2023 को नाथद्वारा और आबूरोड में बड़ी सभाओं को संबोधित करते हुए। इस दौरान करोड़ो रुपए के विकास कार्यो शिलान्यास व उद्घाटन की सौगात भी दी थी. 31 मई 2023 को अजमेर में बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत के दौरान पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर रहे थे. 8 जुलाई 2023 को बीकानेर में 25 हजार करोड रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे साथ ही बीजेपी की एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
यह भी पढ़े: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कोटा दौरा रद्द, कार से दिल्ली के लिए हुईं रवाना, जानें मामला