Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बजने वाला है, किसी भी वक्त चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में कूद चुकी है. चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग जयपुर से लेकर दिल्ली की दौड़ लगा रहे है की किसी भी तरह टिकट मिल जाये. कई संभावित प्रत्याशियों ने तो विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है.


कल 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर आ रहे है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में निकाली गई परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे.  बताया गया है कल होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में प्रदेश से लगभग 5 लाख लोग शामिल होंगे. बूथ लेवल के कार्यकर्ता और बीजेपी पदाधिकारी कल जयपुर जायेंगे.


भरतपुर जिले से 21 हजार लोग जायेंगे जयपुर 
भरतपुर जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया है की कल 25 तारीख को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा है. भरतपुर से लगभग 21 हजार कार्यरत और पदाधिकारी जयपुर जायेंगे. अध्यक्ष ने बताया है की प्रत्येक बूथ से 11 कार्यकर्ताओं को कल जयपुर ले जाया जायेगा.  250 बसों का इंतजाम किया गया है और हजारों की संख्या में चार पहिया कि गाड़ी से जायेंगे.  जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए खाने की व्यवस्था कर ली गई है.


पीएम मोदी 3 बजे  जनसभा को करेंगे संबोधित 
जयपुर - आगरा नेशनल हाईवे पर दो जगह चैक पोस्ट बनाई गई है, जहां जयपुर जाने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एंट्री की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व्यवस्था में लगे है.  जिला अध्यक्ष का कहना है की प्रत्येक बूथ से 11 - 11 कार्यकर्ताओं को लेकर जायेंगे. दोपहर को 2 बजे तक जयपुर पहुंचना है 3 बजे लगभग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर सभा स्थल पर पहुंचेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे.  


मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी आये थे जयपुर 
विगत दिन 23 सितम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी भी जयपुर पहुंचे थे उन्होए भी कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया था | कल 23 तारीख को कांग्रेस के हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता जयपुर पहुंचे थे आने वाले कल 25 सितम्बर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन सामरोह में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी करेंगे.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में राहुल गांधी का OBC कार्ड, जातिगत जनगणना पर दिया जोर; समझिये कितना असरदार है ये वोटबैंक