Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहे हैं, जिनको मात्र अब दो दिन बचे हैं. खास बात यह है कि आज चुनावी शोर थम जाएगा, क्योंकि शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में रैलियां, सभाएं, रोड शो नहीं हो पाएंगे. इसलिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तरफ से अंतिम दिन पूरा दम झोंकने के लिए सभाएं आयोजित की जा रही हैं. मेवाड़-वागड़ की विधानसभा सीटों को साधने के लिए आज बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता सभाएं और रोड शो करेंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और एक पूर्व मुख्यमंत्री यहां आएंगे. जानिए किसकी कहां है सभा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन पहले ही डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में सभा की थी. अब आज वह राजसमंद जिले के मगरांचल मेवाड़ की संगम स्थली देवगढ़ करणी माता खेल मैदान में सभा करेंगे. वह भीम, ब्यावर और आसींद के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल: मेवाड़ में कांटे की टक्कर वाली राजसमंद जिले की नाथद्वारा विधानसभा सीट पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनसभा करेंगे. यह जनसभा कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में होगी. साथ ही सीएम बघेल उदयपुर शहर में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो करेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह: अमित शाह नाथद्वारा में बीजेपी प्रत्याशी और राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थन में रोड शो करेंगे. साथ ही शाह चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा में रोड शो भी करेंगे. यह रोड शो बीजेपी प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी के समर्थन में होगा.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी राजस्थान में लगातार सभाएं कर रहे हैं. आज यानी गुरुवार को वो चित्तौड़गढ़ विधानसभा के बस्सी कस्बे में सभा करेंगे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान: वागड़ में बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा के रोहनवाड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.