Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में साल  के अंत मे विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनावों को देखते हुए बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी (Bharatiya Janata Party) प्रदेश में पीएम नरेंन्द्र मोदी (Narendra Modi) के चहरे पर आगें बढ़ रही है. पीएम मोदी पिछले नौ महिनों में प्रदेश में सात सभाएं कर चुके हैं और अब यहां उनकी आठवीं सभा भी होने वाली है. पीएम मोदी की प्रदेश में आठवीं बड़ी सभा 28 जुलाई को नागौर (Nagaur) के विधानसभा के खरनाल (Kharnal) में होगी.


पीएमओ (PMO) की ओर से पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को फाइनल कर दिया है. पीएम मोदी पहली बार खरनाल आ रहे हैं. वो यहां के वीर तेजाजी मंदिर में पूजा करेंगे. इसके साथ  ही वो जाट समाज को बड़ा संदेश देंगे. तेजाजी मंदिर में  दर्शन करने के बाद पीएम देशभर के किसानों  के खातों में एक साथ किसान सम्मान नीधि ट्रांसफर करेंगे. बीजेपी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही है. 


किसानों के खाते में करेंगे सम्मान नीधि ट्रांसफर
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से बताया गया कि  ये कार्यक्रम कृषि मंत्रालय और फर्टिलाइजर मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जाएगा. बता दें पीएम मोदी किसानों के खाते में सम्मान नीधि ट्रांसफर करने के अलावा फर्टीलाइजर मंत्रालय की पीएम प्रणाम स्कीम में किसानों के लिए किए गए नए प्रावधानों का भी एलान करेंगे. पीएम  की इस सभा में नागौर के आस-पास के जिलों अजमेर, जयपुर, सीकर, चुरू, बिकानेर, जोधपुर और पाली से भी लोग आएंगे. 


इतना ही नहीं पीएम मोदी की इस सभा का नागौर सहित दूसरे जिलों की भी लगभग 25 से 30 विधानसभाओं पर भी पड़ेगा. गौरतलब है कि राजस्थान के रण को जीतने के लिए पीएम मोदी ने सभाओं के अनुसार अब तक गुर्जर, मीणा, आदिवासी और एससी बेल्ट पर फोकस किया है. अब इस सभा के जरिए वो जाट समाज को साधने की कोशिश  करेंगे.


Rajasthan: सऊदी अरब की जेल में बंद छाजू राम की हुई घर वापसी, दोस्ती में धोखा खाने के बाद मिली थी सजा, जानें कहानी