Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव दो हफ्तों का समय बाकी है. कम समय होने की वजह से सियासत की बिसात पर शह और मात के खेल में सभी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक भी मैदान में पहुंचने लगे हैं. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 3 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रदेश की जाटलैंड कहे जाने वाले पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर की 7 और जैसलमेरी की 2 विधानसभा सीटों के वोटरों को साधने के लिए 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बायतु में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.


उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली बाद कांग्रेस-बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार में तेजी आएगी. दीपावली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायतु विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा प्रस्तावित है, इसको लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सभा स्थल का जायजा लेने के साथ तैयारी शुरू भी कर दी है. बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बाड़मेर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 6 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. इस दौरान बीजेपी सिर्फ एक सीट पर सिमट कर रह गई थी. पिछली बार 2018 में बायतु विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के चलते बीजेपी तीसरे पायदान पर चली गई थी.


'बायतु में त्रिकोणीय मुकाबला'
पश्चिमी राजस्थान के जाट लैंड में बाड़मेर की बायतु विधानसभा सीट पर कांग्रेस और आरएलपी ने 2018 चुनाव के प्रत्याशियों को फिर से मैदान में उतारा हैं. वहीं बीजेपी ने इस बार नए चेहरे पर भरोसा दिखाते हुए बालाराम मुंड को अपना प्रत्याशी बनाया है. बायतु विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने हरीश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, बीजेपी ने बालाराम मुंड को और आरएलपी ने उम्मेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है. तीनों के कद के देखते हुए यहां त्रिकोणीय मुकाबला होगा. बायतु में पीएम नरेंद्र मोदी की एक सभा प्रस्तावित होने के कारण ये हॉट सीट बन गई है. पीएम मोदी की इस सभा के जरिये बीजेपी बाड़मेर, जैसलमेर की 9 सीटों को साधने का प्रयास करेगी.


'पीएम मोदी की हर जगह डिमांड'
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की जानकारी देते हुए बताया कि ''पीएम मोदी की हर जगह डिमांड है, लेकिन फिलहाल तीन जगह ही परमिशन मिली है. इसमें से एक बाड़मेर जिला भी है. बाड़मेर के बायतु में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा होगी, क्योंकि बायतु सेंटर के अंदर आता है. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए यहीं सभा रखी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को 2 बजे पहुंच कर सभा को संबोधित करेंगे."


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: भरतपुर में नाकेबंदी के दौरान लगभग 41 करोड़ कैश और निषेध सामग्रियां जब्त, लाइसेंसी हथियार भी जमा