Rajasthan Assembly Elections 2023: निर्वाचन आयोग (Election Commission) की ओर से राजस्थान में चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आंचार संहिता लागू हो चुकी है. इसके बाद से ही यहां पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. पुलिस ने चुनाव के दौरान किसी भी तरह के धन बल के दुरुपयोग के खिलाफ जबरदस्त मुहिम छेड़ते हुए आदर्श आचार संहिता के पहले 10 दिनों में ही पिछले विधानसभा चुनाव के सम्पूर्ण काल की जब्ती के आंकड़े को पार कर दिया है.


पुलिस ने प्रदेश में इस बार मात्र 10 दिनों में 70 करोड़ रुपये का अवैध माल जब्त किया है. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 60 दिनों में 65 करोड़ का अवैध माल जब्त किया गया था. व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान छह अक्टूबर, 2018 से सात  दिसंबर, 2018 तक करीब 60 दिवस तक आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान राजस्थान पुलिस ने करीब 65 करोड़ मूल्य की विभिन्न जब्तियां की थीं.


 वहीं विकास कुमार ने बताया कि इस चुनाव में नौ अक्टूबर 2023 से लागू हुई आदर्श आचार संहिता के 10वें दिन ही पुराने कीर्तिमान को लांघते हुए राजस्थान पुलिस ने करीब 70 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी महानिरीक्षक ने बताया कि इनमें अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध नकद राशि, अवैध रूप से परिवहन की जा रही बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त की रेवड़ियां ईत्यादि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा करीब 33 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ और करीब 10 करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई है.


पल-पल की जा रही निगरानी
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान की प्रक्रिया को चरितार्थ करने हेतु राजस्थान पुलिस ने इस संबंध में कतिपय नवाचार लागू किए हैं, जिनके फलस्वरूप अवैध कारोबारियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है. आईजी विकास कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत करीब 2000 उड़नदस्ते लगाए गए हैं. राजस्थान से लगती अन्य राज्यों की सीमाओं पर 250 से ज्यादा नाके लगाकर उन्हें सीसीटीवी से लेस भी किया गया है. यही नहीं तकनीकी एप के माध्यम से जिले की विशेष टीमें थानों और राज्य स्तरीय एजेंसियों के द्वारा की जा रही कार्रवाई की पल-पल की निगरानी भी की जा रही है. 


आईजी  ने दी अपराधियों को चेतावनी
उन्होंने विश्वास जताया है कि राजस्थान पुलिस इस विधानसभा चुनाव में विगत चुनाव की तुलना में कई गुणा ज्यादा कार्रवाई करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. साथ ही उन्होंने अपराधियों और असामाजिक तत्वों को सख्ती से चेतावनी दी है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने की प्रक्रिया को धनबल के दुरूपयोग से प्रभावित या बाधित करने की किसी भी कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.


साथ ही उन्होंने जनता से यह अपील की है कि धनबल के दुरूपयोग से संबधित कोई भी सूचना यथा अवैध शराब या मादक द्रव्यों का भण्डारण, परिवहन, व्यापार, बड़े स्तर पर उपभोग, नकद राशि या रेवड़ी के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास ईत्यादि की सूचना निर्भय होकर नियंत्रण कक्ष को तत्काल दें, ताकि राजस्थान पुलिस ऐसे तत्वों के मंसूबों पर प्रभावी अंकुश लगा सके.


Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत के बयान पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया, बोले- 'मैंने कभी किसी जीतने योग्य उम्मीदवार का...'