Rajasthan Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan)की कोटा पुलिस (Kota Police) ने चुनाव को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. पुलिस ने कोचिंग सेंटरों के बाहर दबिश देते हुए नशे के सौदागर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 05.70 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.पुलिस को लंब समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. जिस पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
कोचिंग स्टूडेंटों को मादक पदार्थों की सप्लाई करने की कई शिकायत तो सामने आती थी, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर रहते थे. विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर है और 24 घंटे नाकाबंदी की जा रही है वहीं सघन चैकिंग अभियान और फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है, ऐसे में चैकिंग के दौरान पुलिस को कोचिंग स्टूडेंटों को स्मैक सप्लाई करने वाला आरोपी पुलिस क हत्थे चढ़ गया.नशे के सौदागर के विरुद्ध जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 05.70 ग्राम स्मैक बरामद की है.
चेकिंग में पकड़ा गया आरोपी
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि, जवाहरनगर थाना पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनज रखते हुए अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए छत्रपुरा तालाब विज्ञान नगर निवासी सोहेल को गिरफ्तार कर 05 ग्राम 70 मिली ग्राम स्मैक जब्त की गई है. विशेष अभियान में समस्त थानाधिकारियों को कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई की गई और नाकाबंदी के दौरान आरोपी पकडा गया.
गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक मुल्जिम सोहेल पुत्र गुड्डु खां के कब्जे से मिली है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जवाहर नगर गन्दा नाला की पुलिया पर अकस्मात नकाबन्दी चालू की गई इसी दौराने नाकाबन्दी में जवाहर नगर गन्दा नाले की पुलिया रोड पर मुल्जिम सोहेल (21) पुत्र गुड्डू खां निवासी छत्रपुरा तालाब थाना विज्ञा नगर की तलाशी के दौरान बिना अनुज्ञापत्र के मादक पदार्थ स्मैक मिली, प्रकरण अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया. पुलिस अब मुल्जिम से स्मैक की खरीद फरोख्त एंव जिन जिन कोचिंग छात्रों को नशे की सप्लाई करता था उसकी जानकारी कर रही है. माना जा रहा है कि इसके पकडेÞ जाने से और भी मामले खुल सकते हैं.