Rajasthan Election 2023: प्रताप खाचरियावास ने कहा- 'राजस्थान में नेक टू नेक फाइट,' निर्दलीय प्रत्याशियों को लेकर कही ये बड़ी बात
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कल रिकॉर्ड 74.96 फीसदी वोटिंग हुई. हार-जीत को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस बार कांटे की टक्कर है.
![Rajasthan Election 2023: प्रताप खाचरियावास ने कहा- 'राजस्थान में नेक टू नेक फाइट,' निर्दलीय प्रत्याशियों को लेकर कही ये बड़ी बात Rajasthan Assembly Elections 2023 Pratap Khachariyawas said BJP Congress Neck to Neck fight in Rajasthan Election Rajasthan Election 2023: प्रताप खाचरियावास ने कहा- 'राजस्थान में नेक टू नेक फाइट,' निर्दलीय प्रत्याशियों को लेकर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/26/ba14a79bf7ddc7a7beec110a9393c8011700997795598651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान के 199 सीटों पर शनिवार (25 नवंबर) को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. प्रदेश की 199 सीटों पर हुए चुनाव के लिए 183 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में है. करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया, इस सीट पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बाद में चुनाव कराया जाएगा. राजस्थान में इस बार मतदान को लेकर वोटर्स में खासा उत्साह देखने को मिला, प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड 74.96 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान चुनाव के परिणा 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य दल जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस नेता और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई है. प्रताप खाचरियावा ने कहा कि इस बार जिसको अपनी दुकान को शोरुम में बदलना हो यानी सरकार बनानी हो वह निर्दलीय उम्मीदवार से संपर्क साधेगा. इस बार लग रहा है कि नेक टू नेक तक लड़ाई पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जिसको राजस्थान में अपनी सरकार बनानी है वह निर्दलीय उम्मीदवार से संपर्क साधेगी है, चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस हो.
'निदर्लीय के जीतने से नहीं पड़ता कोई फर्क'
प्रताप खाचरियावास ने कहा कि जब लग रहा है कि नेक टू नेक लड़ाई आ गई है तो वह चाहे अशोक गहलोत हों या बीजेपी वह निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधेगा ही. उन्होंने कहा कि इस मामले में काका (सीएम अशोक गहलोत) खुद ही जादूगर हैं. जब खाचरियावास से पूछा गया कि इस बार बड़ी संख्या निर्दलीय प्रत्याशी जीत सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार क्यों नहीं चुनाव जीत सकते हैं? अगर निर्दलीय उम्मीदवार अच्छा काम कर रहा है और चुनाव जीत रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं निर्दलीय के जीतने के खिलाफ नहीं हूं.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)