Rajasthan Election 2023: 'मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार जाएगी बीजेपी, प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा दावा
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि BJP एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वह तीनों राज्यों में चुनाव हार रही है.
Rajasthan Election 2023 News: देश में केंद्रीय एजेंसियों को छापेमारी को लेकर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रतिक्रिया सामने आई है. गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ये जो हो रहा है उसके लिए सभी नेताओं को तैयार रहना चाहिए क्योंकि अब ये सामान्य हो गया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार (6 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि बीजेपी को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है बीजेपी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारेगी.
राजस्थान के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की आलोचना की और राजस्थान में आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में राजस्थान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से कहीं बेहतर स्थिति में है; इसे केवल सांख्यिकीय संख्याओं द्वारा देखा जा सकता है. राजस्थान एकमात्र राज्य है जो 'राम' के रास्ते पर चलता है और विकास की बात करता है.
'तीनों राज्यों में चुनाव हार रही है'
देश में कई जगहों पर केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कई जगहों पर लगातार छापामारी किया जा रहा है, ऐसे में विपक्षी नेताओं द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी जा रही है. वहीं विपक्षी नेता बीजेपी पर यह भी आरोप लगाते हुए नजर आ रहें है कि वह केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने बयान में कहा है कि सारे नेताओं को एजेंसियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा हालांकि इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा वह राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में चुनाव हार रही है.
राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी
पिछले दिनों ही उन्होंने कहा था कि प्रदेश में बीजेपी के 25 सांसद लापता हैं और जनता टॉर्च लेकर उन्हें ढूंढ रही है; कांग्रेस के राजस्थान कैबिनेट मंत्री ने कहा, बीजेपी को पहले अपना ठिकाना बताना चाहिए. इसके बाद उन्होंने बीजेपी से कच्चे तेल की कीमतें कम करने को कहा. फिर उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी, जबकि बीजेपी को केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में लाना होगा क्योंकि वे जनता को आकर्षित नहीं कर पाते. हमारा काम बोलता है; प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. मंत्री ने कहा, कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं और काम किया है.