Rajasthan Election 2023: गहलोत के मंत्री खाचरियावास का तंज, 'बीजेपी नेता एक- दूसरे को चैलेंज कर रहे और कांग्रेस...',
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि राजस्थान में 'बीजेपी-बीजेपी से लड़ रही है.
Rajasthan Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. इसके तुरंत बाद ही बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. हालांकि कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट लिस्ट अब तक नहीं आई है. हालांकि दोनों ही पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है.
बता दे कि राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का एक बयान सामने आया है जिसमें वह बीजेपी को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने रहा है कि बीजेपी आपस में ही लड़ रही है, जनता कह रही है कि कांग्रेस काम कर रही है और बीजेपी लड़ रही है. हमारा कोई भी काम नहीं रुका है, क्योंकि आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता हमको रोक सकता है, नेताओं को रोक सकता है, लेकिन विकास और जनकल्याण के काम को नहीं रोक सकता है, हम तो रुक गए, हम उद्घाटन नहीं करेंगे, लेकिन हमने जनता के काम को नहीं रोका है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Rajasthan Minister Pratap Singh Khachariyawas says, "...The BJP is fighting within themselves...The public is saying that Congress is working and the BJP is fighting... None of our work has stopped...Because a model code of conduct can stop leaders but… pic.twitter.com/y4qH75S5Ou
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 12, 2023
'पार्टी की एकता डगमगा रही है'
खाचरियावास ने राजस्थान में आगामी चुनावों के लिए बीजेपी की प्रारंभिक उम्मीदवार सूची पर टिप्पणी की. उन्होंने बीजेपी के भीतर आंतरिक कलह को उजागर करते हुए कहा कि पार्टी की एकता डगमगा रही है. खाचरियावास ने बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व की विफलताओं का हवाला देते हुए उसकी आलोचना की. उन्होंने रेखांकित किया कि जनता प्रभावी कार्रवाई करने वाली पार्टियों का समर्थन करती है. खाचरियावास ने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची नवरात्रि के बाद सामने आ जाएगी.