Rajasthan Elections 2023: प्रदेश में बीजेपी की सरकार ऐतिहासिक बहुमत से बने इस भावना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाडोती की पावन धरा कोटा के दशहरा मैदान में ऐतिहासिक सभा को संबोधित करने के लिए 21 नवंबर को प्रात: 11:30 बजे आ रहे हैं. इस सभा की तैयारियों जोरो पर है. कोटा संभाग की 17 विधानसभा पर इस सभा का असर दिखाई देने लगा है.
सभा स्थल का हुआ भूमि पूजन
इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने के लिए सभास्थल पर भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन में संभाग प्रभारी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी एवं सभा स्थल प्रभारी एवं बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश जैन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने इस पूजन के माध्यम से संकल्प लिया कि होने वाली सभा को हम सभी मिलकर कार्यकर्ताओं और आमजन के सहयोग से ऐतिहासिक बनाएंगे. इस सभा में जिले, मंडल से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं सहित आमजन शामिल होंगे.
पीएम मोदी की सभा को लेकर जनता बहुत उत्साहित है और निश्चित ही इस सभा से भारतीय जनता पार्टी का हाडोती में विशाल माहौल बनेगा. जिससे यहां सभा के बाद जाने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप में सैकड़ो के रूप में कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने में सहभागी बनेंगे.
बीजेपी किसान मोर्चा ने पीएम मोदी की सभा के आमंत्रण के रूप में बांटे पीले चावल
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 21 नवम्बर को कोटा में आयोजित होने वाली मोदी जी की आमसभा में भागीदारी लेने के लिए आमजन को पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया. नायक ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की बीजेपी सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा साढ़े चार करोड़ लोगों को अन्न देकर, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्नीस लाख लोगों को आवास देकर,आयुष्मान भारत के द्वारा एक करोड़ लोगो को निशुल्क उपचार देकर,किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग सत्तर लाख किसानों को छ: हजार रुपए वार्षिक देकर,उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सत्तर लाख ग्रहणियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देकर लाभांवित किया है. किसान मोर्चा का कार्यकर्ता घर-घर जाकर सभा में शामिल होने का आह्वान कर रहा है.