Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा दौरा, 8 जुलाई को बीकानेर
Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के बीकानेर में अहम राजनीतिक दौरा करने वाले हैं. आगामी 8 जुलाई को उनकी सभा होगी.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का बड़ा दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा वह नौरंगदेसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही वो यहां अमृतसर-जामनगर सड़क का उद्घाटन भी करेंगे.
एक्सप्रेस- वे- वे ग्रीन कॉरिडोर का लोकारपर्ण करेंगे पीएम
यही नहीं कहा ये भी जा रहा है कि पीएम मोदी बीकानेर में जामनगर से अमृतसर तक बने एक्सप्रेस- वे ग्रीन कॉरिडोर का लोकारपर्ण करेंगे. दरअसल, राजस्थान से भारत माला प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा गुजर रहा है. बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी का केंद्रीय नतृत्व प्रदेश में लगातार सक्रीय है. 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में सभा करेंगे. वहीं जून के इस महीने में अब तक केंद्रीय मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में सभा कर चुके हैं.
ये है बीकेनेर का सियासी समिकरण
बीकानेर संभाग की अगर बात की जाए और यहां का राजनीतिक समीकरण देखा जाए तो यहां पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत नजर आती है. बीकानेर संभाग में बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ ये चार जिले आते हैं. इन चारों जिलों में 24 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां की 11 सीटों पर कांग्रेस कब्जा है. वहीं 10 सीटें बीजेपी के पास है. दो सीटें सीपीएम और एक सीट निर्दलीय के पास है.
गौररतलब है इस साल के आखिर में कि राजस्थान में चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस राजस्थान पर है. यही वजह है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के यहां लगातार दौरे हो रहें हैं. बता दें बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है कि प्रदेश की सत्ता में वापसी करे.