Priyanka Gandhi Rally for Rajasthan Election 2023: राजस्थान के रण में कांग्रेस के प्रचार प्रसार की पताका अब प्रियंका गांधी ने भी थाम ली है. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को राजस्थान के झुंझुनूं में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाली हैं. इस सभा में जो लोग खुद पहुंचकर शामिल नहीं हो सकते हैं उनके लिए कांग्रेस पार्टी ने ऑनलाइन इस सभा से जुड़ने का विकल्प भी सुझाया है. प्रियंका गांधी की सभा से फेसबुक के जरिए भी लाइव जुड़ा जा सकता है. ये सभा साढ़े 12 बजे से शुरू होगी. ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर साझा की है. 


यूं तो अलग-अलग दल अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सभाओं को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करती ही है, लेकिन इसके लिए ट्वीट कर के न्योता देना नई पहल के रूप में सामने आ रहा है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के किसी चेहरे की रैली में ऑनलाइन बुलाने की ये नई पहल गहलोत ने शुरू की है. दरअसल कांग्रेस पार्टी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी आक्रामक हुई है. पिछले दिनों पार्टी ने राहुल गांधी की वीडियोज पर दिखने वाले व्यूज को लेकर भी काफी सक्रियता दिखाई थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी पार्टी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंजर्स और ट्विटर चैनल्स को अपने कार्यक्रमों में बुलाया था.



अब पार्टी राजस्थान में भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर करने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल खूब प्रचार प्रसार में जुटे हैं. राज्य की सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी सूबे में तीन दशकों से चली आ रही परंपरा को तोड़ने को कोशिश में जुटी हुई है और फिर से एक बार सत्ता में आने के लिए हर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी राजस्थान में विशाल जनसभा कर रहा है. वहीं बीजेपी की कोशिश सत्ता की डोर अपने हाथ लेने की है और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ताबड़तोड़ सभाएं कर रहा है.


Rajasthan Election 2023: हर गृहणी को 10 हजार रुपये, 500 में गैस सिलेंडर, प्रियंका गांधी की सभा से पहले कांग्रेस ने दी नई गारंटियां