Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगी. प्रियंका गांधी टोंक (Tonk) के निवाई में जनसभा को संबोधित करेंगी. ये प्रियंका गांधी की राजस्थान में पहली जनसभा होगी. टोंक कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) का निर्वाचन क्षेत्र है. प्रियंका गांधी 12:30 बजे टोंक जिले के झिलाए गांव में स्थित विवेकानन्द मॉडल स्कूल के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके पहले वह राजस्थान सरकार के मोबाइल वितरण कैंप का अवलोकन करेंगी. प्रियंका गांधी राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना के तहत चलाई जा रही रसोई को भी देखेंगी.
प्रियंका गांधी को लेकर महिलाओं में काफी क्रेज है. इसलिए सियासी जामकारों को मानना है प्रियंका गाधीं की जनसभा के जरिए कांग्रेस महिला वोटर्स को साधने की कोशिश करेगी. इस अलावा पार्टी एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वोटर्स को भी साधने की कोशिश करेगी. टोंक में अल्पसंख्यक वोटर्स की भी अच्छी-खासी आबादी है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी की होने वाली जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया.
सीएम अशोक गहलोत कर रहे वापसी का दावा
बता दें इससे पहले राहुल गांधी भी राजस्थान आए थे. राहुल गांधी बेणेश्वर धाम से कांग्रेस की चुनावी प्रचार का आगाज कर चुके हैं. गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रदेश भर में परिवर्तन रैली आयोजित कर रही हैं. वहीं सीएम अशोक गहलोत अपनी हर योजनाओं के जरिए सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं. चुनाव को देखते हुए तमाम पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं.
वहीं चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर 2023 तक राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान और मतगणना की तारीखों की घोषणा करने का अनुमान है. राज्य में मतदान एक ही चरण में होने की संभावना है. जैसे ही ईसीआई चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी.