Rajasthan Elections 2023: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी मानगढ़ से आदिवासियों को साधने का सीधा तौर पर प्रयास कर रही है. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को मानगढ़ में मनाए जाने का आगाज किया गया है जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहुंच रहे हैं. मानगढ़ के बहाने वोटों को साधने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए राहुल गांधी मानगढ़ आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आदिवासी आदिवासी दिवस को मनाया जा रहा है.


मानगढ़ में जो सभा होगी वह प्रधानमंत्री की राजस्थान में 5 रैलियां जो की गई है उससे भी बड़ी सभा आयोजित होने जा रही है. जिसमें राहुल गांधी आदिवासियों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी का आदिवासियों से गहरा जुड़ाव रहा है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को राजस्थान में बड़ी सभा होने जा रही है.


मानगढ के लिए प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोले
डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) मानगढ़ धाम आए थे, लेकिन उन्होंने मानगढ़ के बारे में 1 शब्द भी नहीं बोला, जबकि लंबे समय से मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने की मांग चली आ रही है. इस सभा में हम राष्ट्रीय स्मारक तो घोषित नहीं कर सकते, लेकिन एक बड़ा तोहफा उन्हें जरूर देने का हमारा प्रयास इस सभा के माध्यम से रहेगा. ताकि आदिवासियों का मान सम्मान बड़े उनका उत्साह बड़े ऐसा प्रयास कांग्रेस कमेटी की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री, सिलेंडर 500 रुपए और अंतिम छोर तक के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.


आदिवासी क्षेत्र से बड़ी संख्या में सीट जीतेंगे 
एक तरफ तो डोटासरा कह रहे हैं कि यह सभा सामाजिक संदेश देगी, वहीं दूसरी और कह रहे हैं कि आदिवासी क्षेत्र से चौकाने वाले परिणाम आएंगे और वहां से कांग्रेस (congress)को अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि हम काम के लिए काम करते हैं. वह लोग वोट के लिए काम कर रहे हैं. उनकी सभा पॉलिटिकल हो रही है. जबकि हम विश्व आदिवासी दिवस को मना रहे हैं. आदिवासी के बीच राहुल गांधी का आना सामाजिक संदेश है. सुख दुख में भागीदार बनेंगे, इसको लेकर काम करेंगे. डोटासरा भले ही राहुल गांधी की सभा को सामाजिक संदेश का अमलीजामा पहना रहे हो, लेकिन देखा जा रहा है सीधे तौर पर कांग्रेस आदिवासियों को प्रभावित कर वहां से सीटें जीतने का प्रयास कर रही है. वही काम बीजेपी भी कर रही है.


आदिवासियों को साधने का काम कर रही  बीजेपी कांग्रेस
बीजेपी (BJP) और कांग्रेस दोनो ही आदिवासियों को साधने का प्रयास कर रहे हैं. कभी प्रधानमंत्री के द्वारा बीजेपी उन्हें लुभा रही है तो कभी कांग्रेस आदिवासी दिवस को इतने बडे़ स्तर पर मनाने का प्रयास कर रही है. राहुल गांधी ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की थी. उस दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे. उसके बाद इतनी बड़ी संख्या में इस सभा को आयोजित करने के पीछे का सीधा कारण राजनीतिक रोटियां सेकना है.


 इस बहाने राजस्थान में चुनावी बिगुल बजाया जा रहा है
आदिवासी दिवस के बहाने राजस्थान में चुनावी बिगुल बजाया जा रहा है. जिन सीटों पर कांग्रेस का वर्चस्व नहीं रहा वहां पर सेंध लगाने का सीधे तौर पर कांग्रेस प्रयास कर रही है. राहुल गांधी की यह सभा राजस्थान में जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम करेगी. वहीं बड़े लीडर्स को भी संदेश देने का प्रयास इस सभा के माध्यम से किया जाएगा. 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के बहाने कांग्रेस राजस्थान की सत्ता पर काबिज रहना चाह रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: इस बार भरतपुर में जाट समाज खोज रहा है अपना उम्मीदवार, 50 साल से कोई जाट नहीं बना है विधायक