Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आज बुधवार को बांसवाड़ा (Banswara) के मानगढ़ धाम (Mangarh Dham) में सभा होने जा रही है. आठ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) यहां आए थे और उनकी भी बड़ी सभा हुई थी.  


अब राहुल गांधी यहां आ रहे हैं. सभा की तैयारिया पूरी हो चुकी हैं.  दावा किया जा रहा है की पीएम मोदी की अब तक हुई सभा से ज्यादा लोग इसमें आएंगे. मानगढ़ धाम में पीएम मोदी और राहुल गांधी का दौरा एक कनेक्शन को जोड़ते हुए देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवंबर 2022 को बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम में सभा हुई थी. यह सभा गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हुई थी. उस समय पीएम ने गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित किया था. निशाना थीं गुजरात की आरक्षित जनजातीय विधानसभा सीटों के साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश भी जनजातीय सीटें. 


उदयपुर संभाग में 16 सीटें
अब राहुल गांधी का दौरा है और यह राजस्थान चुनाव से पहले ही रहा है. वह भी मानगढ़ धाम में. निशाने पर हैं राजस्थान और मध्य प्रदेश की जनजातीय आरक्षित विधानसभा सीटें. सवाल उठता हैं कि जनजातीय क्षेत्र की आरक्षित सीटें इतनी मायने क्यों रखती हैं. ऐसा इसलिए की दोनों ही राज्यों में इनकी संख्या ज्यादा हैं. यहां आदिवासी एसटी वर्ग निवास करता हैं. राजस्थान की आरक्षित सीटों की बात करें तो 25 सीटें हैं, जिसमें से 16 तो उदयपुर संभाग में ही हैं.


कई नेता होंगे शामिल
वहीं मध्य प्रदेश की बारे करें तो वहां राजस्थान से कहीं ज्यादा सीटे हैं. मध्य प्रदेश में 47 अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र की विधानसभा सीटें हैं. इन्हीं सीटों को साधने राहुल गांधी आ रहे हैं. राजनीति विश्लेषक तो यह भी कह रहे हैं कि ये लोकसभा चुनाव का भी आगाज है. राहुल गांधी की सभा में कांग्रेस के कई नेता शामिल होने वाले हैं. बता दें दिल्ली से रवाना होकर राहुल गांधी 12:15 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. 


राहुल गांधी उदयपुर से हेलीकॉप्टर में बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम जाएंगे. उनके साथ में सीएम अशोक गहलोत भी होंगे. राहुल गांधी की सभा शामिल होने के लिए उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम और देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत, परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी भी बांसवाड़ा जाएंगे. 


Kota News: क्यों चुटकी बजाते मीटिंग से चले गए आयुक्त, पार्षदों ने कहा- 'जब तक माफी नहीं मांगते तब तक...'