Rajasthan Politics: उदयपुर में राहुल गांधी की जनसभा नौ को, आज तैयारियों का जायजा लेंगे रंधावा, क्या है कांग्रेस का लक्ष्य
Rajasthan News: नौ अगस्त को आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी की उदयपुर मानगढ़ धाम में विशाल सभा आयोजित की जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज उदयपुर संभाग के दौरे पर हैं.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आती जा रही है. पार्टियां फुल मूड ने आ चुकी हैं. वे पूरी तरह से मैदान में उतार चुकी हैं. राजस्थान के जनजातीय क्षेत्र उदयपुर की बात करें तो, यहां बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं के दौरे हो चुके हैं. वहीं अब कांग्रेस भी इसकी शुरुआत करने जा रही है.नौ अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी की उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में स्थिति आदिवासियों के आस्था के सबसे बड़े धाम मानगढ़ में विशाल सभा का आयोजन होना है. इसकी तैयारियों की कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार को उदयपुर में समीक्षा करेंगे. उनके साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी आएंगे.दोनों नेता यहां संभाग भर में दौरा करेंगे और बैठकें करेंगे.
अलग-अलग जिलों में होंगी बैठकें
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मंगलवार सुबह उदयपुर पहुंच जाएंगे. उनकी पहली बैठक उदयपुर में होगी.इस बैठक में 3 जिलों से पदाधिकारी आएंगे. इसमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद शामिल हैं. इसके बाद दोपहर को वे बांसवाड़ा पहुंचेंगे. वहां वे बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ झीलों से पदाधिकारी शामिल होंगे.संभावना यह भी है कि वो राहुल के सभास्थल का भी दौरा करें. बैठक में सभा को लेकर लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जाए.
मानगढ़ धाम के लिए बड़ी घोषणा का इंतजार
बता दें कि मानगढ़ धाम देश के चार बड़े राज्यों के आदिवासियों की सबसे बड़े आस्था का धाम है. इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल है. मानगढ़ धाम को लेकर लंबे समय से एक ही मांग उठ रही है कि राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई सभा में भी यही मांग उठी थी और उम्मीद भी बंधी थी कि पीएम मोदी राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा करें.यही नहीं पीएम मोदी की सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच से ही पीएम से मांग की थी,लेकिन पूरी नहीं हुई.अब जब राहुल गांधी की बड़ी सभा है तो लोगों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानगढ़ धाम को लेकर बड़ी घोषणा करें.
ये भी पढ़ें