Rajasthan Assembly Election 2023 News: कोटा उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शनिवार (4 नवंबर) को नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले वह नयापुरा स्टेडियम से रैली के रूप हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नाचते गाते हुए मौके पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान भारी पुलिस बल भी प्रहलाद गुंजल की रैली के साथ चलता रहा. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस नेता और यूडीएट मंत्री शांति धारीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ''यह तो भ्रष्ट हैं, मैं तो पिछले पांच साल से कह रहा हूं.''


बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने कहा कि 25 तारीख को कार्यकर्ता का जोश शांति कुमार धारीवाल को बहा ले जाएगा. उन्होंने चुनाव परिणामों को लेकर दावा किया कि 3 दिसंबर को काउंटिंग के रूप में वही परिणाम आएगा, जैसे कि साल 2013 के चुनाव में आया था. जब प्रहलाद गुंजल से पूछा गया चुनाव किस मुद्दे पर लड़ने वाले हैं, तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने सबसे बड़ा मुद्दा दे दिया है. भ्रष्ट व्यक्ति इससे बड़ा मुद्दा क्या मुद्दा हो सकता है. इससे पूरा कोटा शर्मसार हो रहा है.


'चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा'
प्रहलाद गुंजल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''जिनको दो-दो राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे भ्रष्ट व्यक्ति कह चुके हैं, पूरे राजस्थान के लोगों ने कहा कि यह बहुत बड़े भ्रष्ट हैं. इसलिए टिकट रुका हुआ है और यदि टिकट मिल भी गया तो जो दाग उनके मुंह पर लगे हुए हैं, उसे साफ नहीं कर सकते. इसलिए इस चुनाव में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ा मुद्दा है.'' उन्होंने आगे कहा, "मैं तो आप लोगों से पिछले 5 साल से कह रहा हूं भ्रष्टाचार हो रहा है. पूर्व कलेक्टर हरिमोहन शर्मा इसी वजह से चले गए कि 50 फीसदी में फाइल साइन नहीं की. उनका जस्टिफिकेशन नहीं आया तबादला आ गया.''


'बेटे का है कमीशन में हिस्सा'
विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए प्रहलाद गुंजल ने कहा, ''बेटे का कमीशन में भी हिस्सा है.'' कोटा की जनता को बेसिक आधार पर काम करके देंगे, जैसा की 2013 में दिया था और हम जीतेंगे.'' प्रहलाद गुंजल ने कहा कि सारे चौराहे रेड लाइट फ्री तो कर दिए, लेकिन दाएं तरफ मुड़कर तो बता दो. शहर का अंटाघर चौराहा, एरोड्रम चौराहा से आप दाहिनी तरफ नहीं मुड़ सकते. पूरे शहर को ट्रैफिक में धकेल दिया.'' उन्होंने दावा किया कि अब तक सड़क हादसों में 100 से ज्यादा लोग मर चुके हैं. इन्होंने पूरे शहर का हाल बिगाड़ कर रख दिया है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: 'हमें गोली चलानी भी आती है और जूते...'वायरल वीडियो पर बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को देनी पड़ी सफाई