Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की कमान नारायण के हाथ, देखिये किसे मिली इस टीम में जगह
Rajasthan Elections 2023: नारायण पंचारिया समेत कुल 21 लोगों को मिली टीम में जगह, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, हीरेन्द्र कौशिक और प्रमोद वशिष्ठ को बनाया गया है सदस्य.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भाजपा ने 'प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति' की घोषणा कर दी है. जिसमें राजस्थान के पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण पंचारिया (narayan panchariya ) को प्रदेश संयोजक बनाया गया है. नारायण अभी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को सह-संयोजक बनाया गया है. मीडिया के प्रदेश संयोजक और सोशल मीडिया संयोजक को भी सदस्य बनाया गया है. इसमें युवाओं का भी ध्यान रखा गया है. इसमें दो महिलाओं को भी सदस्य बनाया गया है. इस टीम में कुल 21 लोगों को जगह मिली है. दोपहर में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस टीम की घोषणा की है.
ये बने हैं संयोजक और सहसंयोजक
प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति' की कमान प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को दी गई है. इनके साथ 6 सह-संयोजक बनाए गए हैं. पूर्व प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह लखावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त सीएम मीणा, मरू कमल दर्पण के सदस्य कन्हैया लाल बैरवाल को सह-संयोजक बनाया गया है. ये टीम चुनाव प्रबंधन के लिए उतारी गई है. इसमें अनुभवी लोगों की संख्या ज्यादा है. हालाँकि, सदस्यों में उम्र का ध्यान रखा गया है.
इन्हें बनाया गया है सदस्य
राजेंद्र सिंह शेखावत, प्रमोद वशिष्ठ , शंकर अग्रवाल, आनंद शर्मा को जगह मिली है. पंकज गुप्ता, निर्मल शर्मा, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सुनील कोठारी, हीरेन्द्र कौशिक, धनराज सोलंकी, निर्मल नाहटा, अभिषेक रावत, अपूर्वा सिंह और स्नेहा कांबोज को सदस्य बनाया गया है. इनमें कई तो पार्टी के अलग-अलग पदों पर काम भी कर रहे हैं. कई चेहरे पूर्व में बड़े पदों पर रहे हैं. पूर्व मेयर का भी इसमें नाम है.
बहुमत की बनेगी सरकार
प्रबंधन समिति के सदस्य और प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में शानदार तरीके से चुनाव जीतेगी. कांग्रेस के कुशासन के अंत का समय आ गया है. 3 महीने बाद राजस्थान में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.