Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने वादों का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें प्रदेश के कई प्रमुख मुद्दों को शामिल किया है. दोनों ही सियासी दल कई मुद्दों पर एक दूसरे के आसपास ही दिख रहे हैं. चुनाव में जीतने पर महिलाओं को सस्ते गैस सिलेंडर देने का दावा किया जा रहा है. सुरक्षा और रोजगार के मुद्दे पर दोनों दल एक जैसे दिख रहे हैं. जहां बीजेपी 50 लाख स्वरोजगार देने की बात कर रही है, वहीं कांग्रेस महज, 10 लाख स्वरोजगार की बात कह रही है. किसानों के लिए दोनों दल बड़े-बड़े वादे करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. जानिए क्या है इनके घोषणा पत्र में खास? 


कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रमुख अंश 
किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक एमएसपी कानून और कृषि बजट के अंतर्गत सरकार द्वारा शुरू किये गए 12 मिशन का विस्तार कर दो गुना किया जाएगा. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये और आईवीएफ पैकेज को भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में शामिल किया जायेगा. 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे और 4 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. उज्ज्वला, एनएफएसए, बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडर भविष्य में 400 रुपये में देने की बात कही गई है. 


इसी तरह कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राज्य में शिक्षा के लिए आरटीई कानून लाकर 8वीं के स्थान पर 12वीं तक की शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है. मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में काम के दिन 125 से बढ़ाकर 150 दिन होगा. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की जाएगी. 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा. हर गांव और शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड, इसके अलावा आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे.


बीजेपी के घोषणापत्र के प्रमुख अंश 
राजस्थान की सत्ता में वापस आने के लिए बीजेपी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. बीजेपी की घोषणा पत्र के मुताबिक, सरकार आने पर गरीबों को मुफ्त राशन, प्रदेश का कोई परिवार बेघर नहीं रहेगा. पीएम किसान सम्मान निधि 12000 रूपये किया जाएगा. गेहूं की खरीद 2700 रूपये प्रति क्विंटल पर खरीद होगी और ज्वार, बाजरे की एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था की जाएगी. महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन और प्रत्येक जिले में महिला थाना स्थापित करने का वादा किया गया है. 


बीजेपी ने महिला सुरक्षों के लिए सभी थानों में महिला डेस्क बनाने का भी वादा किया. इसी तरह गरीब परिवार के छात्रों को 12000 रुपये की वार्षिक सहायता दिए जाने का वादा किया है.15000 डॉक्टर और 20,000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्ति की जायेगी. गरीब महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर और सभी छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दिए जाने की बात कही गई है. युवाओं को ढाई लाख सरकारी नौकरियां और 50 लाख युवाओं को रोजगार या स्वरोजगार दिए जायेंगे. इसके साथ ही प्रमुख मुद्दा पेपर लीक मामलों की तुरंत जांच हो इसके लिए एसआईटी का गठन करने का वादा किया है.


ये भी पढ़ें: Watch: 'चुनाव होते ही भजन लाल जाटव को जेल भिजवाएंगे', BJP प्रत्याशी बहादुर कोली का वीडियो वायरल