Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनावी रंगत जमने लगी है. आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. ऐसे में मंत्री और विधायक के साथ कांग्रेस नेता बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. कोटा में आए आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री ने चुनाव जीतने के लिए पुलवामा हमला करवाया. उन्होंने कहा कि जिस जगह पर कोई व्यक्ति सुई लेकर नहीं जा सकता था, वहां पर 300 किलो आरडीएक्स लेकर 10 दिन से ट्रक घूम रहा था.यह कैसे संभव है. उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टी तो बीजेपी के ही राज्यपाल कर चुके हैं, जो इनके खिलाफ जाता है वहां ईडी,सीबीआई के छापे पड़ते हैं.
महंगाई और प्रजातंत्र की रफ्तार
मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि महंगाई की तरह मूर्तियां आसमान छू रहीं है और प्रजातंत्र रसातल में जा रहा है. यह देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा मणिपुर जल रहा है, लेकिन उस पर बोलने वाला कोई नहीं है. जो देश के पक्ष में बात उठाता है, उसे देशद्रोही बता देते हैं. ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई भेज देते हैं कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन करते हुए 700 किसान शहीद हो गए. इस आंदोलन में 378 दिन धरने पर बैठे रहे,बाद में पीएम मोदी कहते हैं कि गलती हो गई. बीजेपी आरएसएस के ईशारों पर चलने वाली पार्टी है.
किसे मिलेगा कांग्रेस का टिकट
राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर पूछे गए सवाल पर कहा कि मजबूत, टिकाऊ और वफादार को टिकट देंगे. आगे जाकर हाईकमान का फैसला अंमित होगा.लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं. पहली प्राथमिकता जीतने वाला केंडिडेट होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमारी ड्यूटी लगाई है. यहां शहर और देहात के अलग-अलग मीटिंग लेंगे और जितने भी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी हैं,उनसे आवेदन लेंगे.कार्यकतार्ओं से रायशुमारी भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें