Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव है. इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरों पर उंगली उठाने से बेहतर है कि अपने अंदर झांके.


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...योगी आदित्यनाथ यहां आए थे, उनसे पूछो कि यहां पर LPG सिलेंडर 1100 रुपये में क्यों बिक रहा है? तो वे कहते हैं हिंदुस्तान-पाकिस्तान... हम पूछते हैं कि किसानों के खिलाफ आपने 3 काले कानून क्यों बनाएं, तो जवाब आता है मंदिर और मस्जिद..." उन्होंने अग्रिवीर चालु कर दिया नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हो. नौजवान लड़का 19-20 का भर्ती होगा चार साल की नौकरी और फिर छुट्टी. इन सब लोगों के पास मंदिर, मस्जिद, हिंदू और मुसलमान और कोई बात है ही नही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रोजगार का अधिकार दिया शिक्षा का अधिकार दिया. सूचना का अधिकार दिया. खाद्ध सुरक्षा का अधिकार दिया. राजीव गांधी ने महिलाओं को ग्राम पंचायत के अंदर आरक्षण दिया. 



कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उनकी पार्टी(बीजेपी) यहां बार-बार हिटविकेट हो रही है. दूसरों पर उंगली उठाने से बेहतर है कि अपने अंदर झांके और देखें कि देश के लिए 10 साल में क्या किया. राजस्थान में आप क्या प्रस्तुत कर रहे हैं, आपका एजेंडा क्या है?...यहां राजस्थान में हम पहले से अधिक बहुमत लेकर सरकार बनाएंगे.


प्रियंका ने आरोप लगाया कि बीजेपी की नीति बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की है, वह गरीबों और मध्यम वर्ग के बारे में नहीं सोचती. उन्होंने कहा, 'आपसे खींचना और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचना. यह उनकी नीति है.' कांग्रेस नेता ने लोगों से पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए आगाह किया कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो वह मौजूदा कांग्रेस सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी.