Rajasthan: 'कांग्रेस सरकार में नहीं थम रहे घोटाले, दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली...', राजेंद्र राठौड़ का निशाना
Rajendra Rathore On Congress: राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सामने शिक्षक कहते हैं बिना रिश्वत के ट्रांसफर नहीं होगा, पटवारी कहते हैं, बिना रिश्वत कुछ नहीं होता है.
Jaipur News: राजस्थान में विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले ही लाल डायरी और जयपुर हेरिटेज मेयर के बाद एकेडमी जैसे मामले सामने आने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान बीजेपी नेता गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एबीपी से बातचीत करते हुए कहा, "राजस्थान की राजधानी जयपुर के अंदर एक मेयर पकड़ी जाए जिसका नाम सरकार के मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े लोग उनका मनोनित करें. 40 लाख रुपये उसके पकड़े जाएं और वो भी पट्टे आवंटन की रिश्वत के रूप में पकड़ी जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है. राजस्थान में यह पट्टा वितरण अभियान 10 लाख पट्टे बांटने का अभियान किस प्रकार की चांदी कूट में बदला होगा."
'कांग्रेस सरकार में नही थम रहे घोटाले'
राठौड़ ने आगे कहा, "जयपुर की मेयर की सियाही सुखी ही नहीं थी कि सीकर की एक एकेडमी में जहां बड़े-बड़े नेताओं का आना जाना और उस 3 करोड़ रुपये मिले हैं. यह वही एकेडमी है, रीट पेपर लीक मामले में भी आरोप लगे थे. जो गारंटीड बैच चलाती हैं, प्रश्न पत्रों का बैंक जारी करती है. 1000 प्रश्न पत्र में से कंपटीशन परीक्षा में प्रश्न आए. आरपीएससी की हो या अन्य कंपटीशन परीक्षा 100 प्रश्न आएंगे. लाखों की फीस यह किस प्रकार का माफिया है."
'एसीबी एक्ट में भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए किया संशोधन'
बीजेपी नेता ने कहा, "सरकार एक ओर जीरो टॉलरेंस की बात करती है, आज भी 500 ऐसे मामले हैं. जिसमें सरकार ने प्रॉसीक्यूशन की अनुमति नहीं दी है. एसीबी मामले पकड़ती है, सरकार स्वीकृति प्रदान नहीं करती है. इसी गहलोत सरकार ने एंटी करप्शन एक्ट में संशोधन करके यह प्रावधान किया. मुकदमा जब तक नहीं चलेगा जब तक सरकार या विभाग सहमति नहीं देंगे. यह एक तरह से भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए किया गया है. मुख्यमंत्री के सामने शिक्षक कहते हैं बिना रिश्वत के ट्रांसफर नहीं होगा, राजस्व मंत्री के सामने पटवारी कहते हैं, बिना रिश्वत कुछ नहीं होता है. मुझे तो लगता है दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है."
'गुढ़ा को पहले रसगुल्ले खिलाया अब मुक्के मार रहे हैं'
वहीं उन्होंने कहा बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जिन्होंने लाल डायरी का खुलासा किया है, उसके बाद कांग्रेस ने गुढ़ा और बीजेपी की साजिश बताया. इस पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बोले कि अगर कांग्रेस ऐसे आरोप लगाती है तो कांग्रेस को सावधान हो जाना चाहिए. यह तो वही बात हो गई अभी तो ली अंगड़ाई है. अब कितने पर्दे फास होंगे. राजेंद्र गुढ़ा ने अपने बयान में कहा कि जब सरकार बचाने की मुहिम थी तब मुझे सीएम साहब ने अपने हाथों से रसगुल्ला खिलाया और अब मुझे मुक्के मार रहे हैं. यह आपस का अंतर्द्वंद है, किस्सा कुर्सी का में कई रोचक मोड़ आए हैं. आने वाले समय में भी कई रोचक मोड़ आएंगे."
'लाल डायरी में क्या है'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "लाल डायरी जिसके पास है वो जाने या जिसकी लिखावट है वो जाने. हम क्या जाने अनजान लोग फिर भी लाल डायरी से राज खुले हैं. सरकार पाक साफ होती तो उसका खंडन करती लेकिन सरकार चुप है. चुप का मतलब है, सरकार संदेह के घेरे में है."
19 नए जिले चुनाव में कांग्रेस की बनेंगे परेशानी
राठौड़ ने कहा, "राजस्थान में कल 7 अगस्त से 19 जिलों का शुभारंभ होगा. प्रभारी मंत्री शुभारंभ करेंगे कल से राजस्व मामले ने जिले में ट्रांसफर होने से जमीनी विवाद के मामले सभी को चकरघिन्नी बना देंगे. एक जिले को चलाने के लिए 29 कार्यालय होने चाहिए. जनता के काम करने के लिए 19 जिले बना दिए गए हैं. कई जगह स्कूलों में कलेक्टर का कार्यालय बनाया गया है. कई बिल्डिंग किराए पर लेकर कार्यालय बनाए जा रहे हैं तो कई पुराने भवनों में कार्यालय बनाए जा रहे हैं. यह पहला मौका होगा बिना तैयारी के एक साथ 19 जिले बनाए हैं. 19 जिलों के कारण कितनी अफरा-तफरी का वातावरण बनेगा. लोगों को नुकसान होगा और प्रशासनिक तौर पर परेशान होंगे. यह 19 जिले कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनेंगे."
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भीलवाड़ा केस पर घेरा तो मंत्री प्रताप खाचरियावास का बीजेपी को जवाब, 'एमपी और यूपी का हाल देखें'