Rajasthan Election 2023: बीजेपी के मुख्यालय पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने अशोक सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सारे बुद्धिजीवी इस बात को मानते हैं कि अशोक गहलोत ने जो मिशन 156 का दावा किया है वो पिछली सरकार के समय भी किया था. इसका हश्र ये हुआ कि पूरी कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. 


प्रदेश की महिलाएं सवाल खड़ा कर रही हैं कि महिला सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्री कब ध्यान देंगे? महिलाएं कह रही हैं कि हमें स्मार्ट फोन नहीं चाहिए, हमें सुरक्षा चाहिए. हर दिन निर्भया कांड कहीं भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा है. पेपर लीक से नौजवान परेशान हैं और किसानों की नीलामी से किसान परेशान हो रहे. किसानों के साथ में दगा किया गया है. बड़ी संख्या में साथी बीजेपी में शामिल हुए हैं. जिस समाज ने पिछली सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, सभी का बीजेपी परिवार स्वागत करता है.


मोदी सरकार के काम का जिक्र   
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने कहा कि कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा की धारणा पर कुनबा बढ़ाने वाली पार्टियों का अब कोई अस्तित्व नहीं बचा है. बीते 60 साल में जो नहीं हो पाया वह मोदी सरकार ने बीते 9 साल में कर दिखाया. भारत माता का वैभव बढ़ा है. कश्मीर से धारा 370 हटी है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. 


प्रदेश की गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते युवा किसान महिला सब पेरशान हैं. प्रदेश का विकास पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है.  जिन लोगों ने भाजपा का दामन थामा है वो सभी लोग प्रदेश के मौजूदा माहौल से बेहद व्यथित हैं. इसलिए ये सभी लोग बिना किसी शर्त के प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा से जुड रहे हैं. प्रदेश में दलित अत्याचार बढ़ा है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने 'ऑपरेशन गरिमा' के तहत 3 मनचलों को दबोचा, लड़की पर कर रहे थे कमेंट