Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अलर्ट मोड में आ गई है. साथ ही बड़े नेताओं के दौरे और सभाओं के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार (28 जून) को बालेसर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. स्टेज पर सभी नेता मौजूद थे. मंच पर अचानक माइक पर अनाउंस करने वाले को लेकर खींचतान होने लग गई. रक्षामंत्री के सामने ही बीजेपी में चल रही कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. क्योंकि स्टेज पर माइक की छीना झपटी होने लगी. खचाखच भरे पंडाल में जनता के सामने यह घटना हुई है.


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए बुधवार को एक सभा का आयोजित किया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने खड़े होकर माइक पर अनाउंस करने वाले को धक्का देकर हटाकर खुद माइक पर बोलने लगे. कुछ ही समय बाद पीछे से आये शेखवात गुट के लोगों ने माइक छीन लिया. मंच पर धक्का मुक्की की नौबत आ गई. ऐसा देखकर पंडाल में मौजूद जनता भी चिल्लाने लगी. बात ज्यादा बिगड़ने लगी तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने बीच बचाव किया माइक को फिर से लगाया. इसके बाद एक फिर संबोधन शुरू हुआ. 



भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत बालेसर क्षेत्र के विशाल जनसभा आज बालेसर आयोजित की गई सभा में बीजेपी के कद्दावर नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और नेता भी जनसभा में मौजूद रहें. भारत पाक सीमा से सटे रेगिस्तानी इलाके में बालेसर की सभा को अहम माना जा रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लंबे अरसे के बाद इस क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के बीच आ रहे हैं. इसको लेकर समूचे बालेसर शेरगढ़ सहित पूरे क्षेत्र में पूर्व सैनिकों और क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखा गया.


Udaipur News: बांसवाड़ा में युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायल, चार आरोपी गिरफ्तार