Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 6 नवंबर को नामांकन की आखरी तारीख है. शनिवार (4 नवंबर) को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते कई गंभीर आरोप लगाए. सचिन पायलट ने इस दौरान कहा ''बीजेपी के हमारे साथी विधायक 5 साल तक गायब रहे और घरों में बैठे रहे. अब जब चुनाव आ गया तब रथ पर चढ़कर यात्रा निकाल रहे हैं. 


कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने तंजिया अंदाज में कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव के समय जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. जिसमें न तो जनता है और न ही आक्रोश है. उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य नौजवानों का है, ये नौजवानों का देश का है. उन्हें वोट करते समय इस बात का आंकलन करना पड़ेगा कि कौन यहां से विधायक बनकर दुखसुख में हमारा साथी बनकर हमारे साथ खड़ा रहेगा. बीजेपी के हमारे साथी पांच साल तक गायब रहे और चुनाव आते ही यात्रा निकाल रहे हैं. 




पायलट के खिलाफ बीजेपी की तरफ से ये होंगे उम्मीदवार
बता दें, इस बार भी सचिन पायलट टोंक विधासभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे. उन्होंने यहां से नामांकन भी दाखिल कर दिया है. बीजेपी ने गुरुवार (2 नवंबर) को तीसरी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में बीजेपी ने टोंक सीट के लिए प्रत्याशी के नाम का एलान किया था. बीजेपी ने इस बार मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए सचिन पायलट के खिलाफ पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहरात को उम्मीदवार बनाया है. साल 2013 में टोंक से ही अजीत मेहता चुनाव जीत विधायक चुने गए थे.


बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस क्रम में सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गौरव वल्लभ ने उदयपुर से भरा नामांकन, बीजेपी के इस नेता से है मुकाबला