Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारियो में जुट चुकी है. बीजेपी के बड़े नेता तूफानी दौरे शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में  उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने बालेसर (Balesar) में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा और कांग्रेस (Congress) सरकार पर जोरदार हमला बोला. 


पूनिया देश के लिए शहादत देने वाले शहीद जवानों के गांव बालेसर में बुधवार को बीजेपी की ओर से आयोजित सभा में बोल रहे थे. सभा में सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा  "तेजाब फिल्म में माधुरी दीक्षित ने जिस तरह से गिनती गिनते हुए गाना गया था. ठीक उसी तरह से राहुल गांधी ने चुनावों से पहले प्रदेश के किसानों से वादा करते हुए गिनती बोली थी और कहा था कि 10 दिनों में  किसानों का सारा कर्जा माफ हो जाएगा, लेकिन 1650 दिन हो गए हैं. किसानों का कर्जा तो माफ नहीं हुआ, बल्कि कई किसानों ने जान दे दी. हजारों किसानों की जमीन कर्ज नहीं चुकाने के कारण नीलाम हो गई."


सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान में कानून व्यवस्था और महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराध को लेकर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बीकानेर के खाजूवाला में दलित महिला के साथ दो पुलिस कांस्टेबल्स सहित एक अन्य ने गैंगरेप किया.  उसके बाद हत्या कर दी. अभी भी हत्यारे पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. साथ ही सतीश पूनिया ने सभा  में मोदी सरकार के नौ सालों के कार्यकाल के दौरान देश के लिए किए गए कामों की तारीफ भी की. 


सभा में राजनाथ सिंह भी पहुंचे
उन्होंने  कहा कि हम जनता तक पहुचा रहे हैं. हमने जो कहा वो किया, यही पीएम मोदी और हमारी सरकार का संकल्प है. हम देश नहीं झुकने देंगे. हम इसी विजन के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है. देश के लिए शहादत देने वाले शहीद जवानों के गांव बालेसर में आयोजित इस सभा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे. 


दरअसल, पश्चिमी राजस्थान की दो लोकसभा सीटें और विधानसभा की 18 सीटें जिसमें जोधपुर की नौ, बाड़मेर की सात और जैसलमेर की दो सीटों को साधने के लिए इस सभा का आयोजन किया गया. बता दें चुनावों को देखते हुए देशभर में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता राम मंदिर, धारा 370, सर्जिकल स्ट्राइक और तीन तलाक सहित कई उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने में जुट गए हैं.


Rajasthan Politics: अमित शाह के उदयपुर दौरे में गूंजेगा कन्हैयालाल हत्याकांड, सीएम अशोक गहलोत कर चुके हैं यह मांग