Rajasthan Election 2023: राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने आमेर विधानसभा क्षेत्र (Amer Assembly) के कूकस में 3 जून को रोजगार मेला (Rojgar Mela) आयोजित करने की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने युवाओं से इस रोजगार मेले में पहुंचने करते हुए कहा कि रोजगार की संकट से जूझ रहे युवाओं के लिए निजी में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे.
आमेर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिये 03 जून को कूकस में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के लिए जयपुर स्थित जनसंवाद केन्द्र में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ टीशर्ट की लॉन्चिंग की है. इसके बाद सतीश पूनिया ने अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र के कूकस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये 3 जून को कूकस के आर्या कॉलेज में आयोजित होने वाले रोजगार मेले को लेकर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी. डॉ. पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं से 3 जून को कूकस में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में पहुंचने की अपील और आह्वान किया.
निजी क्षेत्र में उपलब्ध करवाए जाएंगे रोजगार के अवसर- सतीश पूनिया
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि गाइडेंस के अभाव में अनुभवी और दक्ष ग्रामीण युवाओं को रोजगार के संकट से जूझना पड़ता है, लेकिन आमेर विधानसभा क्षेत्र में तीन जून को विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसके माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे. इससे ऐसे युवाओं को फाएदा जो आइटीआई स्किल्ड, दसवीं और बारहवीं पास, तकनीकी और ग्रेजुएट हैं. स्वरोजगार को प्रेरित करने वाले उपायों पर विचार करते हुए बड़ी कंपनियों से संपर्क कर आमेर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को लाभांवित करने का नवाचार किया जा रहा है. अब तीन जून को आमेर विधानसभा में आयोजित होने वाले रोजगार मेले को लेकर 26 से 30 मई तक अलग- अलग ग्राम पंचायतों में कार्यकर्ताओं की टीमें जाएगी और रोजगार मेले के लिए युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करेंगी. उन्होंने कहा कि जो युवा किसी कारण से ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पायेंगे, वह तीन जून को रोजगार मेले में पहुंचकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
रोजगार मेले के बारे में ऑनलाइन या कॉल पर ले सकते हैं जानकारी
उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मेले में तमाम प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जो रोजगार उपलब्ध करवाएंगी. इससे बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. उल्लेखनीय है कि रोजगार मेला आमेर के युवकों और युवतियों के रोजगार हेतु सुनहरा अवसर है. इस संबंध में अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए 9116767676 नंबर पर संपर्क करें. सतीश पूनिया ने कहा कि जन्मदिन को सेवा कार्यों से जोड़कर सरोकारों की राजनीति के जरिये अब तक मेरे आमेर विधानसभा क्षेत्र के सौ दिव्यांगों को स्कूटी देकर उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है, ये भविष्य में भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: सात साल बाद मिला नाबालिग को इंसाफ, रेप के दोषी को 10 साल की कठोर कारावास