Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने चुनावी राज्य राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का दौरा शुरू कर दिया है. इससे इन राज्यों में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है.आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.दोनों ही दलों के नेता चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस बार कोटा में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान से घर-घर पहुंच रहे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को घेरा है.


बीजेपी के बड़े नेताओं को बनाया निशाना


बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के राजस्थान दौरे को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से घबरा हुई है.इसलिए बार-बार राजस्थान में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के आने का सिलसिला जारी है.कुछ नेताओं ने तो डेरा भी यही डाल दिया है.लेकिन राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार को रिपीट करने का मन बना चुकी है.कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आमजन को बड़ी राहत पहुंचा रही हैं.


मंत्री धारीवाल ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के नेता राजस्थान का दौरा लगातार कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस सरकार में कई प्रधानमंत्री रहे भले वो पंडित जवाहरलाल नेहरु हों, लाल बहादुर शास्त्री हों, इंदिरा गांधी हों, राज्य के चुनाव में उनकी केवस एक-दो सभाएं हुआ करती थीं. लेकिन राजस्थान में बीजेपी की घबराहट है कि केंद्र के नेता हर हफ्ते ही राजस्थान का दौरा कर रहे हैं.


अपने चुनाव क्षेत्र तक में ही हुए सीमित


कहने को तो नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पूरे प्रदेश के मंत्री हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना पूरा फोकस अपनी विधानसभा पर रखा हुआ है.उनके बेटे अमित धारीवाल भी प्रदेश महासचिव तो बन गए लेकिन उन्होंने प्रदेश के किसी जिले का एक भी दौरा नहीं किया है. वह भी केवल उत्तर विधानसभा में ही डेरा जमाए हुए हैं. 


यह भी तय है कि शांति धारीवाल या अमित धारीवाल दोनों में से एक का कोटा उत्तर से चुनाव लडना निश्चित हैं.इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.  हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पूरे राजस्थान में कहीं भी नहीं हैं, केवल कोटा में उत्तर विधानसभा में ही यह यात्रा चल रही है. इसके माध्यम से लोगों को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है.  


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस पर भारी पड़ेगी BJP, CNX सर्वे में हुआ खुलासा