Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर अपनाए जा रहे फार्मूले के तहत लोगों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. विधानसभा सीटों के आधार पर कुछ लोगों ने सेफ सीट की तलाश की तो कुछ ने औपचारिकता के लिए आवेदन कर दिया है. कुछ लोगों ने गंभीरता दिखाई तो कई लोग गुटबाजी के चलते भी चुनाव मैदान में आना चाहते हैं. कोटा शहर और ग्रामीण में चुनाव लड़ने वालों की खाका तैयार कर लिया गया है. खास बात यह है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल को कोटा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सहमति बन गई थी, लेकिन एक बार फिर विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं. कोटा उत्तर से भी नाम सामने आए हैं. विनोद शर्मा, बीटा स्वामी और मोहम्मद हुसैन ने दावेदारी पेश की है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज है.
ग्रामीण विधानसभाओं में सबसे अधिक 151 दावेदार
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी सदस्य मंत्री गोविंदराम मेघवाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव जुबैर खान और पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित ने एक-एक कर उम्मीदवार बनने के इच्छुक लोगों से बात की. देहात की लाडपुरा बी ब्लॉक, पीपल्दा, सांगोद और रामगंजमंडी के लिए 151 आवेदन देहात की बैठक में मिले हैं.
रामगंजमंडी व सांगोद से 39-39 आवेदन
सबसे ज्यादा चुनाव लड़ने वालों की भरमार लाडपुरा और पीपल्दा में है. लाडपुरा के ब्लॉक बी जो कि देहात में आता है, यहां पर 24 आवेदन मिले हैं. लाडपुरा विधानसभा का ब्लॉक ए जो कि कोटा शहर कांग्रेस में आता है, उसमें लाडपुरा से चुनाव लड़ने वाले 30 आवेदन मिले थे. कुल आवेदन 54 हो गए हैं. नईमुद्दीन गुड्डु, पंकज मेहता, शिवराज गुंजल, सरोश खान ने कोटा शहर ओर कोटा देहात दोनों बैठकों में आवेदन प्रस्तुत किए हैं. इस हिसाब से लाडपुरा में 49 आवेदन विधायक दावेदार सामने आए हैं. वहीं पीपल्दा विधानसभा से भी 49 आवेदन मिले हैं. रामगंजमंडी व सांगोद से 39-39 आवेदन विधायक दावेदारों की ओर से पर्वेक्षकों को प्रस्तुत किए हैं.
विधानसभा सीटों पर प्रमुख दावेदार
सांगोद विधानसभा : भानुप्रताप सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, पूजा सिंह, कुशलपाल सिंह, परमान्द मीणा, कविता गहलोत, कपिल नागर, चौथमल नागर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय प्रताप, रमाकांत शर्मा सहित 39 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया है.
रामगंजमंडी विधानसभा : रामगोपाल बैरवा, महेन्द्र राजोरिया, बाबूलाल मेघवाल, सुभाष बागड़ी, देवन्द्र यादव, मोहित बैरवा, परसराम बैरवा, डॉ. चन्द्रशेखर सुशील, बाबूलाल सांखला, दिनेश खटीक सहित 39 उम्मीदवारों ने आवेदन प्रस्तुत किया है.
लाडपुरा विधानसभा : शिवकांत नंदवाना, नईमुद्दीन गुड्डू, कांति गुर्जर, पंकज मेहता, शिवराज गुंजल, पूनम गोयल, सरोश खान, मन्नालाल गुर्जर, आबिद कागजी, उमाशंकर सहित लाडपुरा में 49 उम्मीदवारों ने आवेदन प्रस्तुत किया है.
पीपल्दा विधानसभा : रामनारायण मीणा, भानुप्रताप सिंह, मनोश शर्मा, सरोज मीणा, रुकमणी मीणा, प्रेमचंद नागर, यशवंत चौधरी, रामगोपाल बैरवा, दुगार्शंकर मीणा, पवन मीणा सहित 49 उम्मीदवारों ने आवेदन प्रस्तुत किया है.
ये भी पढ़ें