Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस (Youth Congress) की बैठक हुई. बैठक में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने राजनीति में वंशवाद पर संदेश दिया. अपने संदेश में उन्होंने परिवार पर कंट्रोल करने की बात कही. उनके इस संदेश को देखे तो वागड़ में अलग ही स्थितियां है. यहां दो कांग्रेस और एक निर्दलीय (कांग्रेस समर्थित) विधायक हैं. विधायक मंत्री हैं और सभी की पत्नियां और बेटे किसी ना किसी पद पर हैं. कोई जिला प्रमुख, कोई उप प्रधान तो कोई यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष है.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यूथ कांग्रेस की बैठक में कहा "कई बड़े नेताओं के परिवार ने ही सभी पदों पर कब्जा किया हुआ है. बड़े नेता परिवार को ही आगे करेंगे तो आम वर्कर कैसे आगे बढ़ेगा. कांग्रेस राजस्थान में दोबारा आएगी, लेकिन हमें परिवार पर कंट्रोल करना होगा. जब तक बड़े लीडर परिवार को पीछे नहीं करेंगे, कार्यकर्ता पार्टी के लिए मेहनत कैसे करेगा. कार्यकर्ताओं को भी तो आगे बढ़ने का हक है."
बांसवाड़ा में हैं पांच सीटें
बांसवाड़ा में पांच विधानसभा सीटे हैं. इनमें से दो में कांग्रेस के विधायक हैं और एक निर्दलीय है. निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन देती आई हैं. इसमें बागीदौरा विधानसभा से विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय हैं, जो सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. उनकी पत्नी रेशमा मालवीय जिला परिषद में जिला प्रमुख हैं. बेटा प्रेम प्रताप सिंह मालवीय जिले की आनंदपुरी पंचायत के उप प्रधान हैं. बांसवाड़ा विधानसभा सीट से अर्जुन सिंह बामनिया विधायक हैं.
अर्जुन सिंह बामनिया सरकार ने टीएडी मंत्री हैं. इनके पुत्र विकास बामनिया जिला परिषद में उप जिला प्रमुख हैं. वहीं कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक रेशमा खड़िया हैं. सरकार ने इन्हें अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है. इनके पुत्र रोहित खड़िया जिला यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं.