Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने का काम तेज हो गया है. बीजेपी ने राजस्थान में दलितों को साधने के लिए अर्जुन राम मेघवाल को प्रमोट किया और फिर बीकानेर, सीकर, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं में जाटों को साधने के लिए सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar,) को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. सुनील जाखड़ की जड़ें राजस्थान के इन क्षेत्रों में हैं. इसके ठीक दो दिन पहले नागौर के पूर्व सांसद सीआर चौधरी को संगठन में जगह दी गई है. सूत्र बता रहे हैं कि सतीश पूनियां (Satish Poonia) के अध्यक्ष पद से हटने के बाद बीजेपी किसान और जाट को साधने में लगी है. क्योंकि, पिछले दिनों कांग्रेस के ही कई जाट विधायक और नेता यह बात कह चुके है. इस बात को बीजेपी भी समझ रही है. मगर इन सब कार्यों को भरपाई के तौर पर नहीं लिया जा रहा है. सुनील जाखड़ भले ही पंजाब में पैदा हुए हों लेकिन उनके पिता बलराम जाखड़ (Balram Jakhar) सीकर से दो बार और एक बार बीकानेर से सांसद रहे हैं. उनकी राजस्थान कांग्रेस और जाटों में मजबूत पकड़ थी. ऐसे में सुनील जाखड़ को उसी नजरिए से यहां की राजनीति में देखा जा रहा है.
शेखावटी पर सुनील की नजर
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में शेखावटी में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ था. ऐसे में उन सभी सीटों पर बीजेपी लगातार नए नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी में है. सीकर जिले से ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आते हैं. उसी जिले से दो बार बलराम जाखड़ कांग्रेस के सांसद रहे. उनके बेटे सुनील नए-नए बीजेपी अध्यक्ष भले बने हो लेकिन कांग्रेस में उनकी जड़े 45 साल पुरानी हैं. ऐसे में सुनील की नजर सीकर पर बनी है.
पंजाब के ही हाथ में कमान
राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा हैं. जो पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम भी रहे हैं. राजस्थान में आप के लिए पूरी पंजाब सरकार मैदान में है. ऐसे में अब बीजेपी ने भी मजबूत पकड़ बनाने के लिए सुनील जाखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सुनील को यह पद देकर बीजेपी ने राजस्थान में बड़ी चाल चल दी है.
जाट सीटों पर बॉर्डर पर बनानी है पकड़
राजस्थान में जाट वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं. इन दिनों कांग्रेस में जाट के दो बड़े नेता खुलकर सामने हैं. सीकर से गोविंद सिंह डोटासरा और बीकानेर से रामेश्वर डूडी की चर्चा है. बलराम जाखड़ बीकानेर और सीकर दोनों जगहों से तीन बार सांसद चुने गए थे. बीकानेर और हनुमानगढ़ में सुनील जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसे में सुनील के बहाने कांग्रेस और आप दोनों पर बीजेपी ने निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें
Rajatshan News: राजस्थान में टूटा 123 सालों का रिकॉर्ड, जून में हुई सबसे ज्यादा बारिश