Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती हैं मेवाड़ की ये आठ विधानसभा सीटें, जानें कैसा रहा है पिछले दो चुनाव का गणित
Rajasthan Election 2023 News: उदयपुर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र है. पिछले दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां करारी हार मिल रही है. दो चुनावों में कांग्रेस यहां केवल तीन सीटें ही जीत पाई है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को तीन-चार माह ही रह गए हैं.ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस या अन्य पार्टियां प्रत्येक सीटों की गणित लगाने और मतदाताओं को रिझाने की कोशिशों में लगे हैं. अलग-अलग पदाधिकारी घोषित कर जमीनी स्तर पर जुटे हुए हैं. मेवाड़ की आठ ऐसी विधानसभा सीटें, ऐसी हैं जहां अपना परचम लहराने के लिए कांग्रेस को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दो चुनाव से हरसंभव प्रयास के बाद भी कांग्रेस इनमें से तीन सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. बड़ी बात यह है कि इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को करीब 30 हजार वोटों से हार मिली है. ये आठ सीटें उदयपुर जिले की हैं.
यह है पिछले दो चुनाव की हकीकत
वैसे तो कहा जाता है कि मेवाड़ की 28 सीटों में जिस पार्टी का परचम लहराया सरकार उसी की बनी है. फिलहाल वर्ष 2018 के चुनाव इस मान्यता को सही नहीं मानते. वर्ष 2018 में 28 में से 15 सीटों पर बीजेपी, 10 सीटों पर कांग्रेस, दो सीटों पर बीटीपी और एक अन्य विधायक बने थे. कांग्रेस ने यहां हारने के बाद भी सरकार बनाई.वहीं उदयपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों में पिछले दोनों चुनाव के जीत हार का अंतर देखा जाए तो कांग्रेस को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा है. वर्ष 2013 में जो वसुंधरा की सरकार बनी थी, तब तो इन आठ सीटों पर कांग्रेस की स्थिति काफी खराब थी. यहां सिर्फ झाडोल विधानसभा से ही कांग्रेस विजय हुई थी.वहीं 2018 के चुनाव में खेरवाड़ा विधानसभा और वल्लभनगर विधानसभा से कांग्रेस ने विजय प्राप्त की.
2023 के रण की तैयारी
आगामी विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के पास में बड़ा मौका है, क्योंकि यहां के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया असम के राज्यपाल बन गए हैं. ऐसे में बीजेपी के पास नेतृत्व नहीं है. इसी कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार मेवाड़ के दौरे कर रहे थे.लेकिन एक कमी यह भी है कि चुनाव को कुछ ही माह रह और अब जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह भी माना जा रहा है कि सीएम गहलोत ने मेवाड़ अंचल में पिछले 1 साल में कई घोषणाएं की हैं और कई योजनाएं लेकर आए हैं.इसी के दम पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है.
वर्ष 2013 में जीत का अंतर
गोगुंदा: बीजेपी के प्रताप लाल भील 3345 वोट से जीते
- झाड़ोल: कांग्रेस के हीरालाल 4684 वोट से जीते
खेरवाड़ा: बीजेपी के नानालाल अहारी के 11166 वोट से जीते - उदयपुर ग्रामीण: बीजेपी के फूल सिंह मीण 13764 वोट से जीते
- उदयपुर शहर: बीजेपी के गुलाब चंद कटारिया 24608 वोट से जीते
- मावली: बीजेपी के दलीचंद डांगी 24465 वोट से जीते
- वल्लभनगर: जनता सेना के वी रणधीर सिंह भिंडर 13167 वोट से जीते
- सलूंबर: बीजेपी के अमृत लाल मीणा 36651 वोट से जीते
वर्ष 2018 में जीत का अंतर
- गोगुंदा: बीजेपी के प्रताप लाल भील 4411 वोट से जीते
- झाड़ोल: बीजेपी के बाबूलाल 12947 वोट से जीते
- खेरवाड़ा: कांग्रेस के दयाराम परमार 24991 वोट से जीते
- उदयपुर ग्रामीण: बीजेपी के फूल सिंह मीणा 18707 वोट से जीते
- उदयपुर शहर: बीजेपी के गुलाबचंद कटारिया 9307 वोट से जीते
- मावली: बीजेपी के धर्मनारायण जोशी 26978 वोट से जीते
- वल्लभनगर: कांग्रेस की प्रीति शक्तावत 20606 वोट से जीतीं
- सलूंबर: बीजेपी के अमृत लाल मीणा 21918 वोट से जीते
ये भी पढ़ें