Rajasthan Assembly Elections 2023: लोकसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए जो राजनीतिक दल एक साथ इकट्ठे हुए, वह अब राजस्थान विधानसभा चुनाव में अलग नजर आ रहे हैं. थर्ड फ्रंट पार्टियां अपने कैंडिडेट्स को बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने खड़ा करने वाली हैं. रालोप, कम्युनिस्ट पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ये साफ कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. वहीं, ये थर्ड फ्रंट पार्टियां, बीजेपी-कांग्रेस को हराने के लिए एकजुट होने की बात कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने का एलान कर दिया है.


जानकारी के लिए बता दें कि थर्ड फ्रंट में रालोप के तीन विधायक और एक सांसद हैं. वहीं, कम्युनिस्ट पार्टी के दो विधायक हैं. राजस्थान में फिलहाल आम आदमी पार्टी का एक भी विधायक नहीं है. हालांकि, आप ने ये एलान कर दिया है कि आगामी चुनाव सभी 200 सीटों पर लड़ेगी. इसके अलावा, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायक हैं, लेकिन किस पार्टी के साथ गठबंधन की योजना है, इसको लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. वहीं, रालोद की राजस्थान सरकार में एक विधायक की भागीदारी है.


'कांग्रेस और बीजेपी को हराने के लिए चुनाव लड़ेगी रालोप'- हनुमान बेनीवाल
जानकारी के अनुसार, रालोप चीफ सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है आने वाले विधानसभा चुनाव में आरएलपी राज्य में कांग्रेस और बीजेपी को हराने के लिए चुनाव लड़ेगी. अगर कोई थर्ड फ्रंट की पार्टी रालोप के साथ चुनावी गठबंधन करना चाहती है तो उस पर विचार किया जा सकता है. 


'केवल लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने की बात हुई थी'- अमरा राम
वहीं, सीपीएम सचिव अमरा राम कहते हैं कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं होगा. सीपीएम अपने हिसाब से उम्मीदवार तय कर चुनाव लड़ेगी. पटना की मीटिंग में केवल लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ने की बात पर मंथन हुआ है.


'आम आदमी पार्टी किसी से नहीं करेगी गठबंधन'- नवीन पालीवाल
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाहती. आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. अब आलाकमान के दौरे शुरू हो गए हैं. जो भी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह जनता के कार्य करें और खुले मंच पर खुद को साबित कर के दिखाएं. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल लगातार राजस्थान दौरे पर, क्या हैं इसके सियासी मायने, चल रही कोई अंदर तैयारी?