Rajasthan Elections 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियां और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के इस महापर्व की सफल बनाने में जुटे हुए हैं. प्रत्याशी और आयोग, दोनों की तरफ से अंतिम दौर की तैयारियां की जा रही हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया में यूं तो मतदाता वोटिंग बूथ तक जाते हैं और पहचान पत्र दिखाकर अपनी पसंदीदा पार्टी के प्रत्याशी को चुनते हैं, लेकिन इसबार कई मतदाताओं को वोट फ्रॉम होम की सुविधा मिल रही है. यानी वो लोग घर से ही वोट डाल सकेंगे, उन्हें मतदान केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं होगी.


उदयपुर की बात करें तो यहां हजारों मतदाता ऐसे हैं, जो अपने घर बैठकर अपनी मनचाही पार्टी को वोट करेंगे. ऐसा पहली बार होगा. यही नहीं जरूरी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी भी पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे. जानिए क्या है ये पहल और सुविधा. 


जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि कोई मतदाता मतदान से वंचित नह रहे, इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया में जुटे भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार होम वोटिंग और अनिवार्य सेवाओं के कार्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा शुरू की है. उदयपुर जिले में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन श्रेणी में 3832 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है. वहीं अनिवार्य सेवा की 8 श्रेणियों में 163 कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा मिलेगी. इनके साथ ही 16,303 कार्मिक डाक मत पत्रों से वोटिंग करेंगे.


उन्होंने आगे बताया कि होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट के लिए फॉर्म 12 डी जमा कराने की अंतिम तारीख 4 नवंबर थी. निर्धारित तारीख तक 80 साल से ज्यादा की उम्र के 3297 वरिष्ठ नागरिकों और 535 दिव्यांग लोगों ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है. इन मतदाताओं की वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अनिवार्य सेवाओं की आठ श्रेणी में 163 कार्मिकों ने आवेदन किया है. होम वोटिंग में निर्वाचन से जुड़े अधिकारी घर जाएंगे और इनका वोट लेंगे.


Rajasthan Election 2023: उदयपुर की आठ सीट पर 95 प्रत्याशियों का नामांकन, AAP-BSP समेत ये पार्टियां भी चुनावी दंगल में