Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और इस बार दिवाली भी वोटिंग से पहले है, तो शहर में हर जगह रोशनी के साथ चुनावी माहौल बना हुआ है. दिवाली की राम-राम सा के साथ-साथ प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने शनिवार को जोधपुर (Jodhpur) शहर विधानसभा के प्रत्याशी अतुल भंसाली के साथ रोड शो करते हुए दिवाली की रामा राम-राम सा करते नजर आए. शेखावत ने जोधपुर शहर की सकरी गलियों में ढोल नगाड़े और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी प्रत्याशी अतुल भंसाली के लिए वोट मांगा.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर की सकरी गलियों और बाजारों में दिवाली की राम-राम सा के लिए निकले. इस दौरान एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए शेखावत ने मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी को प्रचंड समर्थन मिल रहा है. लोग सामने से आकर बोल रहे हैं कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. गहलोत सरकार के राज में पिछले पांच साल में हर वर्ग और महिलाओं ने सिर्फ प्रताड़ना सहन की है. महंगाई की मार सहन की है, शांति व्यवस्था के मामले में डर और भय के इस माहौल को जनता ने सहन किया है. किसानों ने धोखे को सहन किया है. व्यापारियों ने महंगी बिजली को सहन किया है. युवाओं ने पेपर लीक व बेरोजगारी को सहन किया है. 


'बड़े बदलाव की तैयारी में जनता'


केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आगे कहा कि, राजस्थान में डर और भय का ऐसा माहौल बना है कि, राजस्थान अब अन्य राज्यों से पिछड़ता जा रहा है. इसलिए जनता पिछले चुनाव में हुए विश्वास घात का बदला लेने के लिए अब बड़े बदलाव की तैयारी में खड़ी है. राजस्थान की जनता एक-एक दिन मतदान की तारीख का इंतजार कर रही है. केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले हम प्रतिवर्ष की तरह दीपावली पर राम-राम सा करने अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकलते हैं. इस बार चुनावी वर्ष होने की नाते लोगों में और भी उत्साह है. दिवाली पर खरीदारी करने के लिए संभाग भर से दूर दराज से लोग बाजार में खरीदारी करने आए लोगों के साथ व्यापारियों ने भी आगे आकर पार्टी को समर्थन का विश्वास दिलाया.


ये नेता भी रहे मौजूद


वहीं भीतरी शहर में जनसंपर्क के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत के साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर प्रत्याशी अतुल भंसाली, महापौर वनिता सेठ, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, घनश्याम ओझा, उप महापौर किशन लड्ढा सहित अनेक पदाधिकारी साथ रहे. केन्द्रीय मंत्री शेखावत की दोनों बेटियां भी साथ ही रही. केंद्रीय मंत्री शेखावत वरिष्ठ बीजेपी नेता विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी के निवास पहुंचे तो वहां फूल मालाओं से स्वागत किया गया. साथ ही धूम धड़ाके से अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया. कहीं पर मिठाई की मनुहार, तो कहीं पर पान सुपारी भेंट की गई. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने वोट की भोलावान भी दी और कहा कि, कमल खिलाना है बीजेपी को लाना है. 



ये भी पढ़ें-  Rajasthan Election 2023: ‘कांग्रेस की चाल, चेहरा और चरित्र बेनकाब, राम नाम से...’, प्रमोद कृष्णम के बयान पर बोले सीपी जोशी